featured देश

Budget Session 2022: धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा आज, सबसे पहले बोलेंगे राहुल गांधी, विपक्ष के हंगामे के आसार

कृषि विधेयक

Budget Session 2022 || राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आर्थिक सर्वे 2021-22 अभिभाषण के बाद आज बुधवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा शुरू होगी। चर्चा की शुरुआत विपक्ष की ओर से सबसे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से होगी। संभावना है कि इस दौरान विपक्ष की ओर से बहुत चर्चित मामला पेगासस समेत कई अन्य मुद्दे को लोकसभा में हंगामा हो सकता है।

राहुल गांधी से होगी बहस की शुरुआत

वही धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए लोक सभा की ओर से विपक्ष को 12 घंटे का वक्त दिया गया है। जिसके तहत कांग्रेस को 1 घंटे का वक्त मिला है। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी बहस की शुरुआत करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण, बजट एवं इजराइली कंपनियों से पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदने के मामले को लेकर आवाज उठा सकते हैं। हालांकि इस मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में तकरार निश्चित है। 

बजट पर राहुल गांधी की तीखी प्रतिक्रिया 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 पेश किया गया। इसके बाद राहुल गांधी ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा केंद्रीय बजट 2022-23 को ‘जिरो सिम बजट’ बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि मोदी सरकार का जिरो सिम बजट।

संसद के बाहर यूथ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

वही मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते थे कहा था कि “बजट को लेकर सदन में वह अपनी बात रखेंगे, हालांकि इससे पहले राहुल गांधी ने बजट को जीरो सिम बजट कहा है। वही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन के लिए कांग्रेस की ओर से युवा नेताओं को तैनात किया गया है। 

Related posts

ट्रेलर के पीछे से बस ने मारी टक्कर, आठ मरे, दो दर्जन घायल

bharatkhabar

अयोध्या हादसा: पत्नी-बच्चे की मौत से आहत पिता ने अस्पताल में पिया सेनेटाइजर, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

जवेर एयरपोर्ट: 25 नवंबर को होगा एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन  

Saurabh