featured यूपी राज्य

UP Election 2022: कासगंज में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, बरेली में अमित शाह की चुनावी रैली

FHmgY96UUAI6ERw UP Election 2022: कासगंज में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, बरेली में अमित शाह की चुनावी रैली

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के तहत गुरुवार को प्रथम चरण के चुनाव हो चुके हैं। अब भाजपा के दिग्गज नेताओं की नजर दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों पर है। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश दौरे पर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कासगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वही पीएम मोदी हाथरस,फिरोजाबाद,एटा,फर्रुखाबाद में वर्चुअल रैली करेंगे. जहां तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होने हैं वही अमित शाह बरेली में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे जहां दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होने हैं।

53 वर्ष बाद प्रधानमंत्री का कासगंज में सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कासगंज के पटियाला में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद, बदायूं जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कासगंज जिले में इससे 53 वर्ष पहले प्रधानमंत्री का आगमन हुआ था। 1969 विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कासगंज में जनसभा की थी। और आज यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कासगंज के पटियाला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम मोदी के साथ मंचासीन रहेंगे ये नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हेलीपैड मंच से करीब 200 मीटर दूर बनाया गया है। वही सीएम योगी के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड का मंच 1 किलोमीटर दूर बनाया गया है। वही रैली के मंच पर पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष, रजनीकांत महेश्वरी, सांसद राजवीर सिंह जिले के तीनों विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी उपस्थित रहेंगे।

Related posts

सरकार ने हवाई अड्डों का किया निजीकरण, कांग्रेस ने दर्ज कराई आपत्ति

bharatkhabar

क्यों ट्विटर इंडिया के ऑफिस पर दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, जानिए पूरी वजह

pratiyush chaubey

राफेल से जुड़े हर सवाल का जवाब आपको यहां मिलेगा..

Mamta Gautam