featured यूपी

राधानगर में नन्दोत्सव व होली उत्सव का आयोजन , राधाकुंड में कथा सुनते देशी विदेशी भक्त

WhatsApp Image 2022 03 01 at 4.15.23 PM राधानगर में नन्दोत्सव व होली उत्सव का आयोजन , राधाकुंड में कथा सुनते देशी विदेशी भक्त

अमित गोस्वामी राधानगर में नन्दोत्सव व होली उत्सव का आयोजन , राधाकुंड में कथा सुनते देशी विदेशी भक्त अमित गोस्वामी, संवाददाता

कस्बा राधाकुंड के राधानगर कॉलोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन व्यास विश्वनाथ पंडित जी महाराज ने कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है। ईश्वर को किसी न किसी रूप में अवतार लेना ही पड़ता है।

 

WhatsApp Image 2022 03 01 at 4.15.23 PM राधानगर में नन्दोत्सव व होली उत्सव का आयोजन , राधाकुंड में कथा सुनते देशी विदेशी भक्त

यह भी पढ़े

इस मंदिर में श्रद्धालुओं को ‘आशीर्वाद’ देता है कुत्ता, VIDEO VIRAL

कथा में धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का प्रकटोत्सव मनाया गया। कथा के दौरान वामन अवतार, समुंद्र मंथन, श्री राम जन्मोत्सव और भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का सुंदर और भाव पूर्ण वर्णन किया। व्यासपीठ का स्वागत श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के गद्दीनशीन महन्त केशव दास महाराज ने माल्यार्पण कर किया।

WhatsApp Image 2022 03 01 at 4.15.23 PM 1 राधानगर में नन्दोत्सव व होली उत्सव का आयोजन , राधाकुंड में कथा सुनते देशी विदेशी भक्त

नन्दोत्सव में निताई पंडित जी महाराज के निर्देशन में बधाई गायन कर खेल खिलोने व उपहार लुटाए गए। महन्त केशव दास महाराज द्वारा भक्तों पर प्रसादी गुलाल उड़ाया गया। होली उत्सव के बीच कथा श्रवण करने आये देशी- विदेशी भक्तों ने खूब आनन्द लिया। इस अवसर जमुना दासी, ब्रज कांत, छैल बिहारी दास आदि मौजूद रहे।

Related posts

अल्मोड़ा: युवाओं को अब अपने शहर में मिलेगी गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय की स्थापना

pratiyush chaubey

IIT Kanpur & Wharton में पढ़ाई करने वाले अश्वनी वैष्णव, जानिए कैसे बने नए रेल मंत्री

Aditya Mishra

तमिलनाडु के लिए 15000 क्यूसेक कावेरी जल छोड़ने का कर्नाटक को निर्देश

bharatkhabar