featured Breaking News देश

तमिलनाडु के लिए 15000 क्यूसेक कावेरी जल छोड़ने का कर्नाटक को निर्देश

Supreme Court तमिलनाडु के लिए 15000 क्यूसेक कावेरी जल छोड़ने का कर्नाटक को निर्देश

नई दिल्ली। तमिलनाडु की गर्मियों की फसलों की पानी की जरूरतें पूरी करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नाटक सरकार को अगले 10 दिनों में कावेरी नदी से 15,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का सोमवार को निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की सदस्यता वाली पीठ ने पर्यवेक्षी समिति को जून से अगस्त के बीच जलापूर्ति में 60 टीएमसी फुट की कमी को लेकर दायर की गई तमिलनाडु की याचिका पर गौर करने को कहा।

Supreme Court

अदालत ने पर्यवेक्षी समिति के सामने अपनी शिकायत रखने के लिए तमिलनाडु को तीन दिन का समय दिया है। अदालत ने तमिलनाडु की याचिका पर जवाब देने के लिए कर्नाटक को तीन दिन का समय दिया है। पीठ ने पर्यवेक्षी समिति को चार दिन में मामले की जांच कर उपयुक्त निर्देश देने को कहा है।

अदालत ने इस मामले की आगे की सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख तय की है।

Related posts

क्रिकेटःइंग्लैंड में रायन पटेल ने 5 रन देकर 6 विकेट उड़ाए

mahesh yadav

बॉलीवुड को सैकड़ों हिट गाने देने वाली नेहा की जिंदगी में आया भूचाल, हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप

Rani Naqvi

बल्लभगढ़ रूप में ट्रेन से फेंके गए 2 युवक, सीट को लेकर हुआ था विवाद

Pradeep sharma