featured यूपी

मुख्यमंत्री योगी ने किया जेई टीकाकरण का शुभारंभ, दोहराया ये संकल्‍प

मुख्यमंत्री योगी ने किया जेई टीकाकरण का शुभारंभ, दोहराया ये संकल्‍प

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) व एक्‍यूट इंसेफेलाइटिस (एई) को जड़ से खत्‍म करने की बड़ी मुहिम को शुरुआत की है। रविवार को सीएम ने अपने सरकारी आवास पर जेई टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें:  मेरठ: तंदूरी रोटी सेकने वाले ने की ऐसी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार    

आज ही खुशहाल परिवार दिवस और सुरक्षा कवच शुरुआत के अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी ने राज्‍य के प्रत्‍येक परिवार को बेहतरीन स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा प्रदान करने का संकल्‍प भी दोहराया है। इस मौके पर उन्‍होंने कहा, ‘मैं जेई टीकाकरण अभियान ‘मिशन इंद्रधनुष’ के तृतीय संस्‍करण और शगुन किट वितरण के कार्यक्रम पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को हृदय से बधाई देता हूं और सभी लाभार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’

 

 

यूपी सरकार ने इंसेफेलाइटिस पर किया प्रभावी नियंत्रण  

सीएम योगी ने कहा, ‘पिछले चार वर्षों के दौरान यूपी सरकार ने अंतर विभागीय समन्वय के माध्यम से इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त की है। इंसेफेलाइटिस पिछले 40-42 सालों से पूर्वी यूपी के नौनिहालों को निगल रही है। अकेले पूर्वी यूपी के केंद्र बिंदु गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी से प्रति वर्ष 1000-1200 बच्चों की मौत होती थी और जो लोग मेडिकल कॉलेज तक नहीं पहुंच पाते थे, उनकी संख्या भी लगभग इतनी ही थी।’

सूबे के मुखिया ने कहा, वर्ष 2017 में हमने अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को नोडल बनाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया और विशेष अभियान चलाकर इस बीमारी पर अंकुश लगाने में सफलता पाई। यह अंतर्विभागीय समन्वय हमारे इस अभियान की सफलता का मूल मंत्र है। इन्सेफेलाइटिस पर नियंत्रण तब संभव हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अनुकंपा से देश में स्‍वच्‍छ भारत मिशन चला।

जागरुकता के लिए मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ‘तमाम ऐसी बीमारियां हैं, जिनसे समय से टीकाकरण के माध्यम से गर्भवती महिला या शिशु के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है, लेकिन जागरुकता का अभाव इन्हें तमाम बीमारियों की चपेट में ले लेता है। इसके लिए आज ‘मिशन इन्द्रधनुष’ का तृतीय संस्करण प्रांरभ हो रहा है। मुझे विश्वास है कि यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगी। मैं एक बार फिर से इस पूरे अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’

मोबाइल वैन के माध्‍यम से टेली मेडिसिन की सुविधा

सीएम योगी ने कहा, राज्‍य में हर जिले में हमने स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय की मदद से बड़े केंद्र बनावाए हैं। इसके बाद भी किसी को असुविधा हो रही है तो हम उन्‍हें मोबाइल वैन के जरिए टेली मेडिसिन की सुविधा दे रहे हैं। उन्होंने जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण और खुशहाल परिवार अभियान शुरू करने पर स्वास्थ्व एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर हेल्‍थ मिनिस्‍टर जय प्रताप सिंह, मुख्‍य सचिव आरके तिवारी और अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद भी उपस्थित रहे।

Related posts

टीका उत्सव पर पीएम मोदी का संदेश, जानें देशवासियों से क्या कहा?

Saurabh

26 सितंबर 2022 का राशिफल, जानिए आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

अयोध्या धाम में सीएम केजरीवाल का हो रहा है विरोध, अज्ञात लोगों ने पोस्टर पर पोती कालिख

Neetu Rajbhar