featured यूपी

मुख्‍यमंत्री योगी का आदेश, उत्‍तराखंड आपदा पीड़ितों को दी जाए हरसंभव मदद

मुख्‍यमंत्री योगी का आदेश, उत्‍तराखंड आपदा पीड़ितों को दी जाए हरसंभव मदद

लखनऊ: उत्‍तराखंड के चमोली जिले में ग्‍लेशियर टूटने से मची तबाही से निपटने के लिए प्रशासन लगातार जुटा हुआ है। गुरुवार को यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी उत्‍तराखंड आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद कराने का ऐलान किया है।

मुख्‍यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट के मुताबिक, सीएम योगी ने अधिकारियों को ओदश देते हुए कहा, ‘उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों को तत्परता के साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। संबंधित जिला प्रशासन पीड़ित परिवार से भेंट करें, उनकी आवश्यकताओं को जानें। पूरी संवेदना के साथ उनकी सहायता करें। आपदा की इस घड़ी में उत्‍तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।’

पूरी क्षमता के साथ काम करें चिकित्सा संस्थान
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आगे कहा, ‘सभी चिकित्सा संस्थान अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करें। मेडिकल कॉलेजों में जनरल ओपीडी व सर्जरी आदि की प्रक्रिया सुचारु रूप से चलती रहे। मरीजों और उनके परिजनों को हर आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जाए।’

यूपी के तीन मंत्री भेजे उत्‍तराखंड
आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बात की थी। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात करके यूपी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिया था। मुख्‍यमंत्री ने ऋषिगंगा और तपोवन-विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम रहे रहे लापता श्रमिकों की खोज में प्रशासनिक मदद देने के साथ वहां राहत कार्य को तेजी से बढ़ाने के लिए तीन मंत्रियों का दल भेजा है।

सीएम योगी ने किया था मुआवजे का ऐलान
आपको बता दें कि बीते रविवार को चमोली के तपोवन में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची थी। इस प्राकृतिक आपदा में प्रभावित लोगों में यूपी के निवासी भी शामिल हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि यूपी सरकार प्रभावित लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्‍होंने चमोली हादसे में मृत राज्य के लोगों के आश्रितों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपए देने का निर्देश दिया था। साथ ही घायलों के लिए समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया।

Related posts

मंत्री बनवाने, सरकारी अनुदान दिलवाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने दबोचा तो उगल दिया राज

bharatkhabar

पश्चिम बंगाल में डेंगू से 23 लोगों की मौत, 5000 से ज्यादा लोग प्रभावित

shipra saxena

अमृतसर में बारिश के चलते मकान की छत गिरने से पति-पत्नी और 6 महीने के दो जुड़वां बच्चों की मौत

Rani Naqvi