Breaking News featured यूपी

बंगाल में गरजे सीएम योगी, कहा- TMC सरकार की विदाई सुनिश्चित

बंगाल में गरजे सीएम योगी, कहा- TMC सरकार की विदाई सुनिश्चित

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली में हिस्सा लेने पहुंचे।

मुख्यमंत्री योगी ने पुरुलिया में आयोजित रैली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘जय श्रीराम’ के नारे से बहुत चिढ़ती हैं ममता दीदी। वहीं, ये भी कहा कि, टीएमसी सरकार की विदाई दो मई के बाद सुनिश्चित है।

हमेशा परिवर्तन की धरती रही है बंगाल की धरती

यूपी के मुख्‍यमंत्री ने पुरुलिया रैली में कहा, ‘मैं भगवान राम और कृष्ण की पावन धरती से राम कृष्ण जी की पावन धरती पर आया हूं। भारत के अंदर बंगाल की धरती हमेशा परिवर्तन की धरती रही है। यह भारत के राष्ट्रवाद की धरती रही है। देश को राम कृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर और सुभाष चंद्र बोस जैसे महान लोगों को भी इसी धरती ने दिया।’

सीएम योगी ने कहा कि, जनसंघ के अध्यक्ष श्यामाप्रसाद मुखर्जी सहित दूसरे महान नेताओं को भी इसी धरती ने दिया। ‘जन गण मन’ भी इसी धरती ने दिया। ऐसी धरती को मेरा नमन है। मुख्‍यमंत्री ने कहा, जब मैं वर्ष 2019 में यहां आया था, तब मेरा हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया गया था। उस वक्‍त मैं झारखंड में हेलीकॉप्टर उतवाकर 35 किलोमीटर सड़क मार्ग से आया था। उसी समय मैंने तय किया था कि चुनाव प्रचार का शुभारंभ भी पुरलिया से ही करूंगा।

सीएम ममता पर जय श्रीराम के नारे से चिढ़ने का आरोप 

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर ‘जय श्रीराम’ के नारे से चिढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने रैली में कहा, ‘ममता दीदी’ जय श्री राम के नारे से बहुत चिढ़ती हैं। मैं यहां आया तो जय श्रीराम के नारे से मेरा अभिवादन हुआ है। एक परिवर्तन हुआ है। वर्ष 2014 के पहले देश में एक ऐसी नस्ल पैदा हो गई थी, जब मंदिर में जाने पर धर्मनिरपेक्षता (सेक्युलरिज़्म) खतरे में पड़ जाती थी। मगर, आज ममता दीदी भी चण्डी पाठ कर रही हैं।

सीएम योगी ने ये भी कहा कि बंगाल के वासियों की पीड़ा ज्यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है। भारतीय जनता पार्टी इसका समाधान करने आई है। टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजकता लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। टीएमसी सरकार की विदाई दो मई के बाद सुनिश्चित है।

Related posts

अखिलेश के बाद अब मुलायम सिंह ने बुलाई बैठक, रामगोपाल दोबारा निलंबित

kumari ashu

मुस्लिम शैक्षणिक संगठन ने केरल में चेहरा ढकने पर लागू किया प्रतिबंध

bharatkhabar

नैनी सेंट्रल जेल में बंद महिला-पुरुष मिलाकर 123 कैदी हुए कोरोना संक्रमित

Aditya Mishra