featured यूपी

मुलायम सिंह यादव ने लगवाई वैक्‍सीन, यूपी के मंत्री ने क्‍यों कहा- अखिलेश यादव मांगें माफी

मुलायम सिंह यादव ने लगवाई वैक्‍सीन, यूपी के मंत्री ने क्‍यों कहा- अखिलेश यादव मांगें माफी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोविड वैक्‍सीन की पहली डोज ले ली। इस पर यूपी सरकार के मंत्री ने अखिलेश यादव से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की।

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगवाने पर कटाक्ष किया।

कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश से की माफी की मांग

कैबिनेट मंत्री ने समाजवादी पार्टी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि, मुलायम सिंह यादव ने एक जिम्मेदार राजनेता का दायित्व निभाया है! उन्हें देश के विज्ञान और वैज्ञानिकों पर विश्वास है। मंत्री नन्दी ने ये भी कहा कि आशा है अब अखिलेश यादव वैक्सीन पर दिए गए मूर्खतापूर्ण और गैरजिम्मेदाराना बयान पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगेंगे।

सपा संरक्षक ने मेदांता में लगवाई वैक्‍सीन

गौरतलब है कि आज यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने कोविड टीके की पहली डोज ली है। 81 वर्षीय मुलायम सिंह ने आज मेदांता अस्‍पताल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्‍होंने वैक्‍सीन की पहली डोज लेने की जानकारी ट्विटर के जरिए शेयर की। दिलचस्प बात यह है कि सपा सरंक्षक के बेटे अखिलेश यादव निरंतर वैक्सीन का विरोध करते रहे थे।

Related posts

एक बार फिर नर्सरी एडमिशन के लिए दो चार होंगे अभिभावक, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने किया ये बदलाव

Breaking News

समाजवादी पार्टी कानपुर से निकालेगी साइकिल यात्रा, भाजपा का करेगी विरोध

mahesh yadav

IPL: सुपरकिंग्स से भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स, विजयी रथ को रखना चाहेंगे बरकरार

Saurabh