featured यूपी

चील-कव्वै नोंच रहे हैं गंगा किनारे पड़े शव, प्रशासन ने बताई वजह

चील-कव्वै नोंच रहे हैं गंगा किनारे पड़े शव, प्रशासन ने बताई वजह

उन्नावः जिले में एक बार फिर से गंगा नदी के किनारे दफनाए शव चर्चा का विषय बन गए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से दफ्न शव पानी के ऊपर तैरते दिखाई देने लगे हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे करीब 50 शव देखे गए हैं।

अचलगंज थाना क्षेत्र के कोलुहा गाढ़ा स्थित गंगा नदी पर बड़ी संख्या में खुले शव और अस्थिपंजर मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। गांव वालों ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में हुई मौतों के बाद इनका अंतिम संस्कार जल्दबाजी में कर दिया गया और शवों को कम गड्ढे में ही दफनाकर लोग वापल चले गए।

नदी में बढ़े जलस्तर के कारम ये शव पानी के ऊपर आकर तैर रहे हैं। वहीं, जिलाधिकारी ने एसडीएम को मौके पर भेजकर निरिक्षम करने के आदेश दिए। एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि दफनाए गए शवों पर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वे डूब गए थे। चूंकि अब जलस्तर कम होने से मिट्टी बह गई है। जिसके कारण शव दिखाई देने लगे हैं।

Related posts

Ayodhya Deepotsav: पीएम मोदी करेंगे दीपोत्सव समारोह की शुरुआत, पहली बार है कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से होंगे शामिल

Nitin Gupta

प्लॉगिंग अभियान से होगा भारत गंदगी मुक्त, जॉगिंग के साथ प्लॉगिंग को अपनाएगा इंडिया

mahesh yadav

ताज का दीदार अब होगा लेजर काउण्टिंग सिस्टम से

piyush shukla