Breaking News यूपी

गेहूं खरीद के मामले में योगी सरकार ने तोड़ा रिकॉर्ड, खरीदे 54 लाख मीट्रिक टन अनाज

गेहूं खरीद के मामले में योगी सरकार ने तोड़ा रिकॉर्ड, खरीदे 54 लाख मीट्रिक टन अनाज

लखनऊ: गेहूं किसानों की फसल तैयार होते ही उन्हें खरीदार और उचित मूल्य मिलने की चिंता सताने लगती है। लेकिन योगी सरकार ने इसका समाधान निकालते हुए किसानों को राहत देने का काम किया है। इसी का परिणाम है कि लगभग 54 लाख मीट्रिक टन गेहूं सरकार किसानों से खरीद चुकी है।

टूट गए पिछले रिकॉर्ड

पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 के दौरान कुल 52.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी। जो अभी तक सबसे ज्यादा थी, लेकिन इस वर्ष मंगलवार तक के जारी आंकड़ों में पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। अभी तक 12 लाख से अधिक किसानों से सरकार ने गेहूं की खरीद की है, जिनके पास से 53.8 लाख मीट्रिक टन का अनाज खरीदा जा चुका है।

10 हजार करोड़ से अधिक का हुआ भुगतान

किसानों से योगी सरकार ने सिर्फ खरीद ही नहीं की, उन्हें समय रहते भुगतान करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि किसानों को 10626.91 करोड़ रुपये अदा कर दिए गए हैं। अभी जिन किसानों को पैसा नहीं भेजा गया है, उनका भुगतान भी जल्द से जल्द किए जाने की बात सीएम योगी की तरफ से कही गई है।

22 जून तक होगी खरीद

योगी सरकार अभी गेंहूं की खरीद को आगे भी जारी रखेगी, 22 जून तक सभी इच्छुक किसान अपना अनाज सरकारी क्रय केंद्रों पर बेंच सकेंगे। पहले 15 जून तक ही इसे खरीदने की बात कही गई थी, लेकिन अब राहत देते हुए एक हफ्ता और बढ़ा दिया गया है। गेहूं खरीदने के बाद उसके भंडारण और बेहतर रख-रखाव को प्राथमिकता देने की बात सीएम की तरफ से कही गई है।

Related posts

UP Election 2022 Winners List: यूपी में किस सीट से जीता कौन नेता, देखिए पूरे लिस्ट

Neetu Rajbhar

कश्मीर के हालातों पर अजीत डोभाल से मिले सेना प्रमुख

kumari ashu

बुलंदशहर: बीजेपी ने गुड्डू पंडित की वाई श्रेणी सुरक्षा हटाई

Rani Naqvi