featured यूपी

सरकारी एंटीजन किट की कालाबाजारी में 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 23 लाख की किट बरामद

सरकारी एंटीजन किट की कालाबाजारी में 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 23 लाख की किट बरामद

सिद्धार्थनगरः प्रदेश में कोरोना जांच में काम आने वाली एंटीजन किट की कालाबाजारी के आए दिन मामले सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में सिद्धार्थनगर पुलिस ने 4 संविदा कर्मियों को एंटीजन किट की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। पुलिस ने चारों के पास से करीब 2000 एंटीजन टेस्ट किट बरामद किए हैं। इनकी कुल कीमत 23 लाख के करीब आंकी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने सूत्रों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि कुछ लोग सरकारी एंटीजन किट की कालाबाजारी कर रहे हैं और अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं। जिसके बाद तत्काल इस पूरे मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई, जहां एसओजी टीम के साथ गठित कर इन चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया।

एंटीजन की कालाबाजारी में प्रशासन पुलिस एंव स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई कर चार अभियुक्तों शिव शंकर चौधरी, विनोद कुमार त्रिपाठी, मुख्तारी अली और ओमकार त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts

मतदाता लें ईवीएम एवं वीवीपैट से मतदान करने का प्रशिक्षण: आर्यका अखौरी

bharatkhabar

इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना संक्रमित, निवास वाले इलाकों को किया हॉटस्पॉट घोषित

Rahul

ठंड जल्द देगी दस्तक, दो-तीन दिन में दिल्ली एनसीआर में गिरेगा तापमान

shipra saxena