Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड सरकार ने भी अनलॉक-5 के दिशा निर्देश किये जारी, जानें कहां कितनी मिलेगी छूट

उत्तराखंड 

उत्तराखंड सरकार ने भी अनलॉक-5 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में कंटेनमेंट जोन के बाहर 15 अक्तूबर से अधिकतर रियायतें मिलेंगी। शादी-विवाह सहित किसी भी तरह के कार्यक्रम व समारोह में अब अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे। अभी तक यह सीमा 100 लोगों तक सीमित थी। जिसे बढ़ाकर 200 कर दिया गया हैं। स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल, सिनेमा घर आदि को सशर्त खोलने की छूट दी गई हैं। 15 अक्तूबर से कोचिंग संस्थान जिलाधिकारियों की अनुमति से खोले जा सकते हैं।

मुख्य सचिव ने जारी की SOP

गुरुवार देर शाम मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से SOP जारी की गयी हैं। जिसमे केंद्र सरकार की ओर से जारी किये गये दिशा निर्देश के तहत ही अधिकतर रियायतें दी गई है। चारधाम यात्रा का SOP में कोई जिक्र नहीं किया गया हैं। स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग जबकि कॉलेजों के लिए उच्च शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी दी गई हैं।

शिक्षा विभाग अलग से जारी करेगा SOP

शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग 15 अक्तूबर से स्कूलों के लिए रियायतों पर अपने स्तर पर फैसला करेंगे। बता दें कि स्कूलों को खोलने के लिए शिक्षा विभाग को अलग से SOP जारी करनी होगी। ऑनलाइन पढ़ाई को भी जारी रहेगी। वहीं पर्यटकों के लिए राहत को बरकरार रखा गया हैं।

कंटेनमेंट जोन में 31 तक लॉकडाउन

SOP में स्पष्ट किया गया है कि कंटेनमेंट जोन में 31 अक्तूबर तक लॉकडाउन रहेगा। जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन के बाहर राज्य सरकार की अनुमति के बिना कोई प्रतिबंध नहीं लगायेगा।

व्यापारिक प्रदर्शनियों की राह खुली

SOP में व्यापारिक प्रदर्शनियों के लिए भी राह खोल दी गई हैं। बिजनेस टू बिजनेस (B2B) को 15 अक्तूूबर से संचालन की अनुमति दी गई हैं। इसका मतलब यह हुआ कि थोक विक्रेता और विनिर्माणकर्ताओं व खुदरा व्यापारियों के बीच लेन देन चालू हो जायेगा। इसके लिए वाणिज्य मंत्रालय की SOP का पालन करना होगा।

सिनेमाहॉल और मनोरंजन पार्क में भी छूट

  • सिनेमाहॉल मल्टीपलेक्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 15 अक्तूबर से खोले जा सकेंगे। इन्हें संचार मंत्रालय की SOP का पालन करना होगा।
  • मनोरंजन पार्क भी खोले जा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की SOP का पालन करना होगा।
  • शादी व अन्य सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे।
  • बंद हॉल में 50 प्रतिशत की क्षमता का उपयोग किया जा सकेगा। इसमें भी सीमा 200 लोगों तक ही सीमित रहेगी।

स्कूल, कॉलेज और खेल पर छूट

  • 15 अक्तूबर से स्कूल-कॉलेज सशर्त खुल सकेंगे, ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था जारी रहेगी।
  • शिक्षा विभाग सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधन, अभिभावकों आदि से बातचीत कर फैसला करेगा।
  • छात्र स्कूल जा सकते हैं, लेकिन अभिभावकों की लिखित अनुमति अनिवार्य होगी।
  • सीमित संख्या में छात्र स्कूल जा सकेंगे, शिक्षा विभाग अपनी SOP जारी करेगा।
  • कोचिंग संस्थाओं को 15 अक्तूबर से खोलने के अनुमति संबंधित जिलाधिकारियों की ओर से दी जायेगी।
  • जिलाधिकारी यह फैसला कोचिंग संस्थानों के प्रबंधन से बातचीत और स्थिति का आकलन करने के बाद लेंगे।
  • उच्च शिक्षा में पीएचडी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के स्नातकोत्तर छात्र प्रयोग के लिए 15 अक्तूबर से कॉलेज जा सकेंगे।
  • राज्य विवि व निजी विवि, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर केवल कॉलेज जाने की अनुमति केवल प्रयोगात्मक कार्यों के लिए होगी।
  • खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए खुलेंगे स्वीमिंग पुल। यह खेल मंत्रालय की SOP के अधीन होगा।

आवाजाही पर कितनी छूट

अंतर्जनपदीय आवागमन: प्रदेश में अंतर्जनपदीय आवागमन के लिए स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। किसी को भी क्वारंटीन नहीं होना होगा। कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो क्वारंटीन होना होगा।

राज्यों के बीच आवागमन: स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। जिला प्रशासन थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करेगा।

  • उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
  • उत्तराखंड में होटल और होम स्टे में न्यूनतम अवधि के निवास का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। होटल होम स्टे में चेक इन से पहले कोरोना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी।
  • परीक्षा आदि के लिए बाहर से आने वाले छात्र, अभिभावक व शिक्षक स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराएंगे। उन्हें RTPCR टेस्ट नहीं कराना होगा।
  • जिला प्रशासन सार्वजनिक परिवहन का संचालन कराएगा। यह सुनिश्चित करेगा कि छात्र, अभिभावक आदि को इसकी सुविधा मिल जाए।
  • 15 अक्तूबर से पार्क में टहलने के लिए 100 से ज्यादा लोग जा सकेंगे, इसके लिए जिला प्रशासन की अनुमति जरूरी होगी।

आज से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच शुरू बसों का संचालन

Related posts

प्रयागराज: राष्ट्रपति का दो दिवसीय कार्यक्रम, आगमन की तैयारियां तेज

Shailendra Singh

15 वर्ष पूर्व मरी, नौ लोग गये जेल, अब तीन बच्चों संग जिंदा मिली लड़की

Trinath Mishra

जेपी नड्डा ने काशी विश्‍वनाथ दरबार में किया दर्शन-पूजन, कहा- मिली नई ऊर्जा  

Shailendra Singh