featured देश

तीन बार तलाक के मुद्दे को समान नागरिक संहिता से न जोड़े : वैंकेया

vainkaiyah तीन बार तलाक के मुद्दे को समान नागरिक संहिता से न जोड़े : वैंकेया

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि तीन बार तलाक को समाप्त करने के मुद्दे को समान नागरिक संहिता से नहीं जोड़ा जाना चाहिए और न ही इसका राजनीतिकरण करना चाहिए। वेंकैया ने कहा, “लोग तीन बार तलाक को समान नागरिक संहिता से जोड़कर भ्रमित कर रहे हैं। इस मुद्दे पर चर्चा करने में कुछ गलत नहीं है और लोगों पर कुछ भी थोपा नहीं जाएगा।” एक दिन पहले ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने समान नागरिक संहिता के खिलाफ संवाददाता सम्मेलन किया था।

vainkaiyah

नायडू ने कहा कि समान कानून आम सहमति पर आधारित होंगे और इन पर चर्चा की जानी चाहिए। वेंकैया ने कहा, “सीमा पर हालात के बारे में बात कर उसमें प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को घसीटा जा रहा है। यदि आप इतने ही इच्छुक हैं तो आप राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और धार्मिक नेताओं से इसकी उम्मीद नहीं की जाती।” उन्होंने कहा कि यह मुद्दा महिलाओं को समान अधिकार दिए जाने और यह सुनिश्चित करने का है कि कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा।

Related posts

बॉल टैंपरिंग मामले में सजा मिलने पर वार्नर ने मांगी माफी, बोले- गलती हो गई, मुझे सुकून चाहिए

rituraj

महाराष्ट्र : बाराती बनकर स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर IT विभाग की रेड, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना

Rahul

लोगों से मिला प्यार, पर विवादाें से भरा रहा राजनीतिक सफर

Rahul srivastava