featured क्राइम अलर्ट देश

महाराष्ट्र : बाराती बनकर स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर IT विभाग की रेड, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना

crime महाराष्ट्र : बाराती बनकर स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर IT विभाग की रेड, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना

 

महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की।

यह भी पढ़े

श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से मिला झटका, परिवार के साथ नहीं मना सकेंगे रक्षाबंधन, जमानत की अर्जी खारिज

 

इस दौरान लगभग 390 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 58 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सोना, मोती-हीरे और संपत्ति के कागजात शामिल हैं। बता दें कि आयकर विभाग ने डेवलपर के परिसरों में 1-8 अगस्त तक छापेमारी की।

 

crime महाराष्ट्र : बाराती बनकर स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर IT विभाग की रेड, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना

 

बता दें कि आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने ये कार्रवाई की और राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल हुए और छापेमारी में 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ.कैश को सुबह 11 बजे से रात 1 बजे तक जालना के स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में ले जाकर गिना गया।

untitled15 1660199530 महाराष्ट्र : बाराती बनकर स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर IT विभाग की रेड, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना

 

बाराती बनकर ली एंट्री

पूरी टीम ने बाराती बनकर शहर में एंट्री की। गाड़ियों पर शादी के स्टिकर चिपके थे। कुछ पर लिखा था- दुल्हनिया हम ले जाएंगे। यही कोड वर्ड भी था।

 

untitled12 1660199023 महाराष्ट्र : बाराती बनकर स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर IT विभाग की रेड, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना

आयकर विभाग की टीम ने रेड को बेहद सीक्रेट रखा। हर तरह की एहतियात बरती गई। इसके लिए टीम ने अपनी गाड़ियों पर दूल्हे और दुल्हन के नाम के स्टिकर चिपका रखे थे, जिससे यह पता चल सके कि ये गाड़ियां किसी शादी में जा रही हैं। इस ऑपरेशन के दौरान सभी ‘दुल्हनिया हम ले जाएंगे’ कोड वर्ड में बात कर रहे थे।

 

 

 

 

Related posts

लोकतंत्र की हत्या करना कांग्रेस की आदत: मुख्तार अब्बास

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ शुरू, एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकवादी ढेर

Neetu Rajbhar

हसीन ने ममता के आगे रोया अपना दुखड़ा, लगाई मदद की गुहार

lucknow bureua