featured जम्मू - कश्मीर देश

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ शुरू, एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकवादी ढेर

बारामूला

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकवादियों को आज सुबह यानी बुधवार को मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक मारे गए तीनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे। इनके पास से विस्फोटक हथियार बरामद किए गए हैं। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने जानकारी को साझा करते हुए बताया है कि मुठभेड़ के दौरान पुलवामा के चंदागाम में जैश-ए-मोहम्मद के तीनों आतंकवादियों को ढेर किया गया। इनमें से एक आतंकवादी पाकिस्तान का नागरिक है। जिसके पास से 2 एम-4 कार्बाइन्स, एक एके-47 रायफल और अन्य विस्फोटक हथियार बरामद हुए है।

इससे पहले जानकारी को साझा करते हुए कश्मीर जोन के पुलिस ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को सरेंडर करने के लिए कहा है लेकिन उन्होंने इस बात को नहीं माना और मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं सुरक्षा बल की ओर से आतंकवाद को खत्म करने के लिए शुरू किए गए इस ऑपरेशन में कल एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी दरअसल इस दौरान सुरक्षा बल ने श्रीनगर के दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। 

Related posts

गाजियाबादः तालिबानियों के चंगुल से निकलकर भारत पहुंची अफगानी महिला ने बताई बर्बरता की दास्तां

Shailendra Singh

डीएम ने प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों के पदाधिकारियों की बुलाई बैठक, दिखे नाराज!

Aditya Mishra

लखनऊ में ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कमी, रेड क्रॉस सोसाइटी ने लिखा पत्र

Shailendra Singh