Breaking News featured देश यूपी

“मायावती की बढ़ी संपत्ति लेकिन गरीबों का नहीं हुआ विकास”

Mayawatis assets increased but not to the poor development "मायावती की बढ़ी संपत्ति लेकिन गरीबों का नहीं हुआ विकास"

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को 174 दिनों से चली आ रही धम्म यात्रा के समापन समारोह में कानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने हमेशा दलितों का शोषण और उन्हें प्रताड़ित किया है, भाजपा ही दलितों का उत्थान कर सकती है।

mayawatis-assets-increased-but-not-to-the-poor-development

शाह ने मायावती पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यहां पर काशीराम और मायावती के नेतृत्व में बसपा का विकास हुआ। बहुजन समाज आंदोलन चला और सरकार बनी और जब मैं तह में गया तो पता चला कि बदंत धर्मवीरियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया था जिसके चलते उनकी सरकार अस्तित्व में आई थी। अब यूपी की स्थिति देखकर सभी बदंत धर्मवीर काफी दुखी है क्योंकि सरकार बनी थी गरीब और पिछड़े का कल्याण करने के लिए और बुद्ध के विचारों को जमीन पर उतारने के लिए और फल आया कि बहन मायावती की संपत्ति बढ़ी लेकिन दलित वहीं का वहीं रह गया।

इसके साथ ही भाजपा पार्टी के अध्यक्ष ने बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बहन मायावती जी हमेशा डॉ अंबेडकर की बात करती है। 10 साल तक यूपीए की सरकार चली जिसका नेतृत्व कांग्रेस पार्टी कर रही थी। मायावती जी ने इस पार्टी का समर्थन किया था। लेकिन आजादी से लेकर आज तक अगर डॉ अंबेडकर को अपमानित करने का काम किसी ने किया है तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया है। वहीं भाजपा ने हमेशा उन्हें सम्मानित करने का काम किया है। यहां तक की भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब की स्मृति में डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया। जहां-जहां बीजेपी की सरकार बनी, वहां हमने बाबा साहब के स्थलों को पहंचान देने का काम किया है।

गौरतलब है कि बौद्ध धर्म के मानने वाले अनुयायियों की यह धम्म चेतना यात्रा करीब छह महीने यानि कि 174 दिनों से उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में घूम रही है जिसका आज कानपुर में समापन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों के जहन में जन चेतना और धार्मिक उदारता जगाना था।

Related posts

सिद्धार्थनगर- 22 वर्षीय महिला के काटे बाल और कान

Breaking News

Dimple Yadav Oath: लोकसभा में आज सांसद पद की शपथ लेंगी डिंपल यादव

Rahul

महाशिव रात्रि 2020: कल पूरे देश में मनाई जाएगी महाशिव रात्री, जाने क्यों मनाई जाता है ये पर्व

Rani Naqvi