Breaking News featured देश

सरल शब्दों में समझें बजट 2021, टैक्स दायरे से बाहर हुए 3 करोड़ लोग

WhatsApp Image 2021 02 01 at 5.25.31 PM सरल शब्दों में समझें बजट 2021, टैक्स दायरे से बाहर हुए 3 करोड़ लोग

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा साल 2021 का पहला बजट पेश किया गया है। इस बजट को लेकर आम लोगों की निगाहें यहीं टिकीं हुई थी। जिसके चलते इस बार वित्त मंत्री ने टैबलेट के द्वारा बजट पढ़ा। क्योंकि कोरोना महामारी ने वजह से इस बार डिजिटल बजट पेश किया गया। इस बार के बजट को कोरोना महामारी के बाद काफी अहम माना जा रहा था। जिसके चलते बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा। लोगों को जिसकी उम्मीद थी। उसके हिसाब से बजट पेश किया गया। जिसके चलते आम जनता बहुत खुश नजर आ रही है। इसके साथ ही आपको हम सरल शब्दों में बजट बताने जा रहे हैं।

साल 2020-21 में ये टैक्स दरें लागू होगी-

◆ आयकर छूट सीमा 2.5 लाख से बढ़ा कर 5 लाख
◆ अब 5 लाख की आय पर कोई टैक्स नही
◆ निवेश के साथ तमाम छूट मिलाकर 6,5 लाख तक टैक्स छूट
◆ 3 करोड़ लोग टैक्स दायरे से बाहर हुए,
◆ स्टेंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ा कर 50 हजार हुई
◆ घर-आफिस के किराए पर दो साल तक टैक्स नही
◆ नए घर बनाने वालों को इन्कमटैक्स छूट मिलेगी
◆ 1 घर बेच कर 2 घर लेने से केपिटल गेन्स टैक्स नही,
◆ सालाना 2,40 लाख हाउस रेंट पर TDS नही
◆ सस्ते घर के लिए इन्कमटैक्स छूट 1 साल बढ़ी,
◆ 40 हजार की ब्याज आय पर TDS नही
◆सरकार ने ग्रेच्युटी की सीमा 10 से बढ़ा कर 30 लाख की
◆ नई कॉरपरेट कम्पनियों को 25 प्रतिशत कॉरपोरेट टेक्स देना होगा
◆ अनसोल्ड इन्वेंटरी पर 2 साल की टेक्स छूट यानी बिल्डर को बिन बिके मकान-दुकान पर 2 साल तक टैक्स नही देना होगा
◆ FY 20 में फूड सब्सिडी1.84 लाख करोड़ ₹
◆ FY 20 में फर्टिलाइजर सब्सिडी 74986 करोड़
◆ किसानों सम्मान निधि के तहत 75 हजार करोड़ का प्रावधान
◆ किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 2 प्रतिशत की छूट
◆ किसानों की आय दुगनी करने जा लक्ष्य
◆ पूरे देश मे इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल होंगे
◆ बजट में गायों के लिए राष्ट्रीय कामधेनु योजना लागू
◆ राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए 750 करोड़
◆ आपदा पीड़ित किसानों को ब्याज में 5 प्रतिशत छूट का प्रावधान
◆ ब्रॉडगेज पर सभी मानवरहित क्रॉसिंग खत्म
◆ 35 हजार करोड़ वन रैंक वन पेंशन हेतु दिए गए
◆ मुद्रा योजना में 15 लाख करोड़ का लोन दिया
◆ महंगाई दर घट कर पहली बार डबल डिजिट से घट कर 4 प्रतिशत से नीचे
◆ वितीय घाटा घट कर 3.4 प्रतिशत
◆ इंटरनेट डाटा खर्च में 50 गुना बढ़ोतरी हुई
◆ 5 सालों में एक लाख गांवो को डिजिटल बनाया जाएगा,
◆ एयरफोर्स, नेवी के लिए विशेष भत्ते का प्रावधान
◆ सभी टैक्स विवाद ऑन लाइन सुझाये जाएंगे,
◆ प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 90 हजार करोड़ आवंटित
◆ 1 अक्टूबर से 2 हेक्टर जमीन रखने वाले छोटे किसानों को 6000 की मदद सीधे खाते में जाएगी, 2-2 हजार की तीन किश्तों में दी जाएगी
◆ कर्मचारी की मृत्यु पर EPF 2.5 लाख से बढ़ा कर 6 लाख रुपये

Related posts

सूबे में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार का बड़ा कदम

piyush shukla

बिहारः नीतीश सरकार ने शराब के बाद अब खैनी पर प्रतिबंध लगाने की तैयार शुरू की

mahesh yadav

13th BRICS summit 2021 : ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहीं ये अहम बातें

Nitin Gupta