Breaking News featured दुनिया

उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लगाई पाबंदी

UN Security Council,North Korea,

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया लगातार एक के बाद एक परीक्षण करता जा रहा है। अमेरिका उत्तर कोरिया को लगातार चेतावनी भी दे रहा है। लेकिन अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच लगातार जुबानी जंग और एक दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा की लड़ाई जारी है। उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए अब अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव भी रखा है। उत्तर कोरिया पर लगातार प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका समेत दूसरे देश भी लगभग तैयार हैं।

UN Security Council,North Korea,
UN prohibits North Korea

उत्तर कोरिया में तानाशाह शासक किम जोंग की क्रूरता और तानाशाही पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। वहां रह रहे लोगों के लिए आम जीवन बहुत कठिन हो गया है। इसके साथ ही वहां के कैम्पों से भागकर आये लोगों ने वहां की क्रूरता के किस्सों ने लोगों के साथ कई देशों और संयुक्त राष्ट्र संघ की नींद उड़ा रखी थी। जिसके बाद अब सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव अमेरिका की तरफ से लाने के बाद अब उस पर सभी सदस्यों ने आम सहमति बना ली है।

सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के होने वाले निर्यात पर प्रतिबंध लगाते हुए वहां निवेश की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके साथ ही अमेरिकी प्रस्ताव को परिषद ने मंजूरी दे दी है। अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी राष्ट्र पर लगने वाली ये सबसे कड़ी पाबंदियां हैं। उत्तर कोरिया में जुलाई में दो इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर दावा किया था कि अब उसकी मिसाइलों की जद में अमेरिका भी आ गया है। इसके बाद से उत्तर कोरिया पर पाबंदी लगाने के लिए दक्षिण कोरिया, जापान और अमरीका ने एक प्रतिबंध के सन्दर्भ में साझा प्रस्ताव तैयार किया था।

Related posts

सीजन से पहले स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, अब तक तीन लोगों की हुई मौत

Pradeep sharma

Lucknow: हर मंडल में योग कार्यक्रम का आयोजन करवाएंगी BJP , श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी करेंगे याद

Shailendra Singh

पीएम- गौ रक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

Pradeep sharma