December 2, 2023 8:04 am
featured उत्तराखंड भारत खबर विशेष

UKSSSC Paper Leak: अब ED को मिली हाकम के ‘हाकिम’ का पता लगाने की जिम्मेदारी

hakam singh UKSSSC Paper Leak: अब ED को मिली हाकम के 'हाकिम' का पता लगाने की जिम्मेदारी
UKSSSC पेपर लीक मामले में हाकम सिंह के साथ बाकी आरोपियों का हिसाब अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी करेगा। मामले में अब तक पकड़े गए लोगों की बेहिसाब संपत्तियों का पता चला है। ऐसे में एसटीएफ ने सभी आरोपियों की रिपोर्ट ईडी को भेज दी है। इसके साथ ही कई अहम गवाहों के मजिस्ट्रेट के सामने कलमबद्ध बयान दर्ज कराए हैं।
बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को भी गिरफ्ताUKSSSC Paper Leak:री कर लिया था। मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है।
उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह लगातार एसटीएफ की रडार पर था, आरोपी हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया और अब हिमाचल भागने की फिराक में था। एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर पर देर रात अरेस्ट कर किया है।
हर रोज हो रहे नए खुलासे
हाकम की गिरफ्तारी के बाद कई कड़ियां खुलती जा रही हैं। एक के बाद एक रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब ऐसी खबर मिली है कि हाकम सिंह ने उत्तराखंड के कईआईएएस, पीसीएस और पुलिस अधिकारियों को हर की दून, मोरी, पुरोला के साथ अन्य जगहों में कई नाली जमीन बेची और उसने कईयों को सेब के बगीचे भी बेचे हैं।
इन अधिकारियों ने कुछ नाली सरकारी जमीन खरीदने के बाद बाकी जमीनों पर बड़े स्तर पर कब्जा किया हुआ है। इससे साफ पता चलता है कि हाकम सिंह की पहुंच बहुत ऊंची है और उत्तराखंड के तकरीबन हर बड़े अधिकारी के साथ हाकम सिंह का कनेक्शन हैं।

Related posts

पहले भराया 50 लीटर डीजल, फिर थमा दिए नकली नोट, जानिए कहां का है मामला

Aditya Mishra

राजस्थान : अपनी सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

Rahul

लाल किले से पीएम ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को पता लगी हमारी ताकत’

Pradeep sharma