featured यूपी

बुलंदशहर में दो लोगों की मौत, हुआ कुछ ऐसा मौके पर खुद पहुंचे डीएम

बुलंदशहर में दो लोगों की मौत, हुआ कुछ ऐसा मौके पर खुद पहुंचे डीएम

बुलंदशहर: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच एक बार फिर नकली शराब पीने से मौत की घटना सामने आई है। बुलंदशहर में नकली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

नकली शराब पीने से मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई और मौके पर खुद डीएम रविंद्र कुमार सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। वहीं, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है। चर्चा है कि यह शराब एक प्रधान प्रत्‍याशी ने बांटी थी।

गुलावठी थाना क्षेत्र का है मामला

जिले में गुलावठी थाना क्षेत्र के ग्राम छपरावल में ठेके से नकली शराब लेकर पीने के बाद देर रात दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सुबह जैसे ही इसका पता चला तो खलबली मच गई। डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी भारती सिंह मय पुलिसबल मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं।

बुधवार सुबह से ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक भारती सिंह, जिला आबकारी अधिकारी और मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी मौके पर जुटे हुए हैं और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। मगर, शराब मिलावटी थी या नहीं, इस मामले में अभी कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है।

चौथे चरण में होगा चुनाव

गौरतलब है कि यूपी त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के दो चरणों का मतदान हो गया है। वहीं, बुलंदशहर में पंचायत चुनाव चौथे चरण में होना है, जो 29 अप्रैल हो होगा। ऐसे में प्रत्‍याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, लेकिन इस घटनाकांड से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

Related posts

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

Shailendra Singh

दो दिन के कश्मीर दौरे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह

bharatkhabar

कांग्रेस प्रवक्ता का बयान, बीजेपी-बीएसपी की साजिश में नहीं आएगा ब्राह्मण समाज

Aditya Mishra