featured देश

ट्विटर ने की भारत के नक्शे से छेड़छाड़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया अलग देश

map ट्विटर ने की भारत के नक्शे से छेड़छाड़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया अलग देश

केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रहे विवाद के बीच अब ट्विटर ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। जहां ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ छेड़खानी की है। और अपनी वेबसाइट पर जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया है।

ट्विटर के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी

ट्विटर की इस हरकत के बाद अनुमान है कि केंद्र और ट्विटर के बीच चल रहा तनाव अब और बढ़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक सरकार की ओर से इसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। और सरकार, ट्विटर के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकती है। जानकारी के मुताबिक सरकार इसके खिलाफ ट्विटर को नोटिस जारी करेगी।

पहले भी किया था ऐसा

बता दें कि ‘Tweep Life’ सेक्शन पर दिखाई देने वाला नक्शा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाता है। वहीं इससे पहले भी एक बार ट्विटर को देश का गलत मैप दिखाने को लेकर चेतावनी दी गई थी। सरकार ने कहा था कि ये देश की संप्रभुता और अखंडता से जुड़ा मामला है। जिसे लेकर ट्विटर को चेतावनी दी गई थी।

ट्विटर भुगतेगा बड़ा खामियाजा ?

नए IT नियमों का पालन न करने को लेकर केंद्र और ट्विटर में पहले ही लड़ाई जारी है। अब ऐसे में इस करतूत का ट्विटर को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ट्विटर ने इससे पहले एक घंटे के लिए अमेरिकी कानून का हवाला देकर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था। ऐसे में केंद्र सरकार अब इसके खिलाफ सख्त रवैया अपना सकती है।

Related posts

कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 31287 नए मरीज, 338 की मौत

Rahul

भारत की झोली में चौथा गोल्ड, राहुल रागला ने किया शानदार प्रदर्शन

lucknow bureua

खडसे ने बोला अपनी ही सरकार पर हमला, राज्य में मंत्रियों को बोलने की इजाजत नहीं

Breaking News