Breaking News featured खेल

भारत की झोली में चौथा गोल्ड, राहुल रागला ने किया शानदार प्रदर्शन

19 1 भारत की झोली में चौथा गोल्ड, राहुल रागला ने किया शानदार प्रदर्शन

गोल्ड कोस्ट। इस बार वेटलिफ्टिंग में भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम में भारत की झोली में चौथा गोल्ड मेडल आ गया है। वेटलिफ्टिंग में वेंकट राहुल रागला ने 85 किलो वर्ग में चौथा गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 338 किलोग्राम वजन उठाकर मेडल अपने नाम कर लिया है। वहीं इससे पहले आज सुबह सतीश कुमार ने भी 53 किलो वर्ग की प्रतिस्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया है। सतीश ने 144 किलोग्राम का भार उठाते हुए मेडल हासिल किया है।19 1 भारत की झोली में चौथा गोल्ड, राहुल रागला ने किया शानदार प्रदर्शन

स्नैच के बाद इंग्लैंड के जैक ओलिवर से एक किलोग्राम पीछे रहे थे जिन्होंने 145 किलोग्राम सर्वश्रेष्ठ भार उठाया था। स्नैच में एक किलो से आगे रहने वाले ओलिवर क्लीन ऐंड जर्क में अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं पाए। उन्होंने पहले प्रयास में 167 किलोग्राम वजन उठाया हालांकि इसके बाद के दोनों प्रयास 171 किलोग्राम वजन के उनके प्रयास असफल रहे। वह कुल मिलाकर 312 किलोग्राम वजन ही उठा पाए। उन्हें सिल्वर मेडल मिला। ऑस्ट्रेलिया के फ्रांसिस इताउंदी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

सतीश कुमार शिवलिंगम में 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इस दौरान उन्होंने स्नैच में 149 किलोग्राम भार उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया था। 2017 में सतीश ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।बता दें कि पहले दिन भारत की मीराबाई चानू ने देश को पहला गोल्ड दिलाया था और दूसरा भारत की स्टार वेटलिफ्टर संजीता चानू ने जीता था। इसके बाद सतीश कुमार शिवलिंगम और अब राहुल रागला ने भी भारत को गोल्ड दिला दिया है।

Related posts

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में आए 62,224 नए केस, 2,542 की मौत

Rahul

अखिलेश की बैठक खत्म नेताओं और विधायकों ने साथ देने का भरोसा दिया

shipra saxena

Justice DY Chandrachud: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने देश के 50वें चीफ जस्टिस के तौर पर ली शपथ

Rahul