featured देश

टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

परुिपुि टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी से कहा कि इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर होना उनके लिए प्रसन्नता की बात है और इस पर उन्होंने ”महान मित्र” बनाए हैं. डोर्सी ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की.

परुिपुि टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

पीएम मोदी ने फोटो ट्वीट कर जताई खुशी

इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने फोटो ट्वीट कर कहा कि उन्हें डोर्सी से मिलकर खुशी हुई. मोदी ने कहा, ”जिस लगन के साथ आप टि्वटर का नेतृत्व कर रहे हैं, उसे देखकर मुझे खुशी है. मैं इस माध्यम के जरिए लोगों से जुड़कर खुश हूं, यहां मैंने बहुत मित्र बनाए हैं और हर रोज लोगों की रचनात्मकता देखता हूं.”

डोर्सी ने मुलाकात के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद व्यक्त किया

डोर्सी ने मुलाकात के लिए पीएम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “मैं वैश्विक मुद्दों के महत्व के बारे में हुई हमारी बातचीत पर खुशी महसूस करता हूं. इसके अलावा टि्वटर के वास्ते विचारों के लिए धन्यवाद.”

राहुल से भी मिल चुके है ट्वीटर  के सीईओ

इससे पहले सोमवार को ट्विटर के सीईओ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों ने ‘फेक न्यूज’ की समस्या से निपटने के संदर्भ में बात की थी। गांधी के मुताबिक चर्चित माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के सीईओ ने ‘फेक न्यूज’ से निपटने के लिए ट्विटर द्वारा उठाए जा रहे कुछ कदमों की जानकारी भी दी।

डोरसे से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘ट्विटर के सह-संस्थापक एवं सीईओ जैक डोरसे से आज सुबह बातचीत हुई। ट्विटर वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक प्रभावशाली संवाद मंच के रूप में उभरा है।’ उन्होंने कहा, ‘जैक ने संवाद को सार्थक बनाने और फेक न्यूज की समस्या से निपटने के लिए उठाए जा रहे कुछ कदमों के बारे में बताया।’

Related posts

खेल-खेल में खींचा पैंट तो दर्ज हुआ दुष्कर्म का मुकदमा, पढ़िए पूरी खबर  

Shailendra Singh

Diwali 2022: दिवाली का शुभ मुहूर्त, जानें गणेश-लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

Nitin Gupta

Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह, जानें कार्यक्रम का शेड्यूल

Rahul