featured दुनिया

तुर्की में तख्तापलट की कोशिश के दौरान पत्रकार बंधक बनाए गए

Turkey तुर्की में तख्तापलट की कोशिश के दौरान पत्रकार बंधक बनाए गए

अंकारा। तुर्की में सैन्य तख्तापलट के दौरान सैनिकों का एक समूह शनिवार को ‘हुर्रियत डेली’ की इमारत में घुसा। सैनिकों के डोगन मीडिया सेंटर में घुसने के बाद ‘सीएनएन तुर्क’ का प्रसारण बंद हो गया।

Turkey

एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि इमारत को पुलिस के विशेष दस्ते ने कब्जे में ले लिया है।

सड़कों पर टैंक और सैनिकों का दस्ता नजर आ रहा है। गोलीबारी और विस्फोट की आवाजें सुनाई दे रही थीं। इस्तांबुल और अंकारा में गोलीबारी हुई है।

(आईएएनएस)

Related posts

जानें क्यों ‘डियर’ शब्द को लेकर भड़कीं स्मृति ईरानी ?

bharatkhabar

प्रयागराज: महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन, हंडिया में कांग्रेसियों का हल्‍लाबोल

Shailendra Singh

भारत के साथ बातचीत में रूस, स्पूतनिक-वी कोरोनवायरस वैक्सीन के उत्पादन के लिए दवा बनाता है: आरडीआईएफ

Samar Khan