featured वायरल

जानें क्यों ‘डियर’ शब्द को लेकर भड़कीं स्मृति ईरानी ?

Smriti Irani 01 जानें क्यों 'डियर' शब्द को लेकर भड़कीं स्मृति ईरानी ?

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ट्विटर पर आपस में ही भिड़ गए। हालांकि बाद में उन्होंने माफी भी मांग ली है। स्मृति ईरानी और अशोक चौधरी के बीच ट्विटर पर ‘डियर’ शब्द को लेकर जंग छिड़ गई है। दरअसल चौधरी ने ट्विटर स्मृति ईरानी से सवाल किया था कि नई एजुकेशन पॉलिसी कब से लागू होगी।

अशोक चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘डियर स्मृति ईरानी जी, हमें नई एजुकेशन पॉलिसी कब मिलेगी? आपके कैलेंडर में साल 2015 कब खत्म होगा?’

स्मृति ने चौधरी के इस ट्वीट पर सवाल उठाया और कहा, ‘महिलाओं को ‘डियर’ कहकर कब से संबोधित करने लगे अशोक जी।’ इस पर अशोक चौधरी ने जवाब दिया ‘उन्होंने अपमान नहीं सम्मान की तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल किया और प्रोफशनल बातचीत की शुरुआत ‘डियर’ शब्द से ही होती है’।

Related posts

पाकिस्तान में बड़ा उलटफेर, इमरान खान बदलने जा रहे आर्मी चीफ या जनरल बाजवा कर देंगे तख्तापलट ?

Rahul

पूर्व आईएएस अफसरों ने संभाला मोर्चा, किसानों से कहा- खत्म करें आंदोलन

Aditya Mishra

…तो इस तरह महिला पुलिसकर्मी भी मना सकेगीं राखी का त्यौहार

Shailendra Singh