हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत शुभ माना जाता है अधिकतर घरों के आंगन में तुलसी का पौधा लगा हुआ रहता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। इसके इतर तुलसी का पौधा स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है। तुलसी में औषधीय गुण पाए जाते हैं लेकिन कई बार तुलसी का पौधा सूख जाता है। तो आइए जानते हैं ऐसे उपायों के बारे में जिसे करने से तुलसी के पौधे को हरे-भरे रखने में सहायता मिल सकती है।
सही मिट्टी का चयन
तुलसी के पौधे को बढ़ने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती इसीलिए अनावश्यक पानी ना डालें ऐसा करने से तुलसी की जड़ों में फंगस और बैक्टीरिया उत्पन्न होने लगते हैं जिसके कारण तुलसी का पौधा जल्दी सूख जाता है इस पौधे को उगाने के लिए जितनी मिट्टी का उपयोग करें उसका 30% हिस्सा रेत होना चाहिए।
गोबर की खाद का करें उपयोग
पौधों के सही पोषण के लिए गोबर की खाद बेहद जरूरी होती है। लेकिन तुलसी के पौधे में गोबर की खाद इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए। तुलसी के पौधे में गोबर की खाद मिलानी है तो उसे पहले अच्छी तरीके से खाद को सुखा लें। उसके बाद बारीक पाउडर बनाकर के रूप में मिट्टी में मिलाई। ऐसा करने से तुलसी का पौधा कभी नहीं सूखेगा और हमेशा हरा भरा रहेगा।
समय-समय पर करें पौधे की छटाई
किसी भी पौधे को बढ़ने के लिए जरूरी है कि समय समय पर उसकी कटाई- छटाई की जाए। इसी तरह तुलसी के पौधे के लिए भी छटाई बेहद जरूरी है। अधिकतर देखने को मिलता है कि लोग तुलसी के पौधे की समय पर चटाई नहीं करते जिसके कारण वह लगातार बढ़ती चली जाती है। जिससे उसकी पत्तियां कम होने लगती है और पौधे की ग्रोथ थम जाती है।
सही गमले का करें उपयोग
तुलसी के पौधे को लगाने के लिए सही कमले का चयन बेहद जरूरी है। तुलसी के पौधे को हमेशा चौड़ी मुंह वाले गमले में लगाना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें गमले में पानी निकलने के लिए दो छेद हो। जिससे तुलसी के पौधे की जड़ों में ज्यादा पानी इकट्ठा ना हो सके।