featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेशः CM बनने के बाद कमलनाथ पहली बार पहुंचे छिदवाड़ा

Kamalnath. मध्यप्रदेशः CM बनने के बाद कमलनाथ पहली बार पहुंचे छिदवाड़ा

मध्यप्रदेशः मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम पद संभालने के बाद अपना पहला दौरा रविवार को अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंच कर शुरू किया। कमलनाथ सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा की यात्रा पर हैं। यहां उनका रोड शो शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में जनता ने उनका स्वागत किया। सीएम की सुरक्षा के लिए करीब 1500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से सभी पुलिस कर्मी स्वागत रैली में अपनी नजर बनाए हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में नागपुर रोड पर भी पुलिसकर्मी दूरबीन के साथ बहुमंजिला मकानों में  मुस्तैद हैं।

Kamalnath. मध्यप्रदेशः CM बनने के बाद कमलनाथ पहली बार पहुंचे छिदवाड़ा
मध्यप्रदेशः CM बनने के बाद कमलनाथ पहली बार पहुंचे छिदवाड़ा..

इसे भी पढ़ेंःकमलनाथ का बयान, बसपा मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी

गौरतलब है कि सुरक्षा के चाकचौबंध इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए छिंदवाड़ा के अलावा बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर और जबलपुर सहित आसपास के अन्य जिलों में भी पुलिस बल तैनात किया गया है। ये तीन दिनों तक सीएम की सुरक्षा के लिए छिंदवाड़ा में तैनात रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का दौरा 30 दिसंबर से शुरू होगा, जोकि 1 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

इसे दौरान क्षेत्र की व्यवस्थाओं और अव्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। छिंदवाड़ा दौरे में मुख्यमंत्री कमलनाथ करीब डेढ़ सौ अधिकारियों के साथ आमने -सामने बातचीत करेंगे।इस मीटिंग में विभागीय समस्याओं के साथ सभी प्रकार की बातों का ध्यान रखा जाएगा। छिंदवाड़ा में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन को लेकर शहर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। भारी वाहनों को सुबह से देर रात तक शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रोड शो और सभा में पहुंचने वालों के वाहनों की पार्किंग अलग से बनाई गई है। कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है। ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं। रविवार सुबह 9 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

इसे भी पढ़ेंःमध्यप्रदेश: जल्द ही कमलनाथ कर सकते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार

नागपुर रोड लिंगा सर्किल से आमसभा में शामिल होने के लिए आने वाले कार्यकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा वाहन परासिया रोड से गुजरेंगे। शनिवार को ही मध्य प्रदेश में सरकारी स्तर पर नए वाहनों की खरीद पर वित्त विभाग ने रोक लगाई है। इसके आदेश भी विभिन्न विभागों को जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर वित्त विभाग ने कई खर्चों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

Related posts

घायल जंगली हाथी को टीम ने दवाओं एवं सैटेलाइट रेडियो कॉलर से शांत कराया

Trinath Mishra

Mission Karmayogi: पीएम मोदी ने देश के पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉनक्लेव का किया उद्घाटन, मिशन कर्मयोगी की बड़ा कदम

Rahul

मदरसे रेप केस में बड़ा खुलासा: नाबालिग नहीं बालिग है आरोपी

rituraj