Breaking News दुनिया

आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने दिए आदेश, अमेरिका में आने वाले विदेशियों की हो सख्ती से जांच

donald trump 1 आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने दिए आदेश, अमेरिका में आने वाले विदेशियों की हो सख्ती से जांच

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। ट्रंप ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब से अमेरिका में आने वाले सभी विदेशी नागरिकों की जांच और भी कड़े तरीके से की जाए। ट्रंप ने कहा कि घरेलू सुरक्षा विभाग को देश में सुरक्षा जांच कार्यक्रम को और कड़ा करने के निर्देश देता हूं। राजनीतिक रूप से सही होना अच्छा है, लेकिन इसके लिए नहीं। हालांकि ट्रंप ने इसको लेकर ज्यादा स्पष्टता से नहीं बताया है। वहीं व्हाइट हाउस ने भी इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

donald trump 1 आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने दिए आदेश, अमेरिका में आने वाले विदेशियों की हो सख्ती से जांच

गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये फैसला आज सुबह न्यूयॉर्क में हुए आतंकवादी हमले के बाद लिया है। जिसमें एक 29 वर्षिय ट्रक चालक ने साइकल लेन पर ट्रक चढ़ाकर 8 लोगों की हत्या कर दी, वहीं इस हमले में 12 लोग घायल हो गए थे। इस हमले को अंजाम देने वाला व्यक्ति उज्जबेकिस्तान का रहने वाला था। इस हमले के बाद ट्रंप ने ट्विट किया था कि हम अमेरिका में आईएसआईएस को पैर नहीं पसारने देंगे और न ही उसे अब मध्य-पूर्व में दाखिल होने देंगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर ने राहगीरों पर ट्रक चढ़ाने के बाद, ट्रक से बाहर निकलते समय ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाया था।

Related posts

दिल्ली पुलिस ने 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेल में बदलने की मांगी अनुमति, किसान प्रदर्शनकारी ने कहा- हम क्या चीन और पाकिस्तान से आए हैं

Trinath Mishra

जातीय हिंसा की आशंका के चलते मुंबई पुलिस ने मेवाणी और खालिद की रैली को किया रद्द

Breaking News

झामुमो ने विधानसभा आग की घटना में जांच के लिए राज्यपाल से किया आग्रह

Trinath Mishra