Breaking News featured दुनिया देश

ट्रंप ने उतारी पीएम मोदी की नकल, बताया शानदार शख्स

moditrump2759 1 ट्रंप ने उतारी पीएम मोदी की नकल, बताया शानदार शख्स

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हर्ली डेविडसन मोटरसाइकलों पर ज्यादा आयात शुल्क वसुलने को लेकर भारत पर सवाल उठाए हैं। इसी के साथ ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल भी उतारी। उन्होंने पीएम मोदी की नकल उतारते हुए कहा कि अमेरिका को कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है और अमेरिकी कंपनी हर्ली द्वारा अधिक आयात शुल्क अदा किया जा रहा है। आपको बता दें किु हर्ली के ज्यादा शुल्क अदा करने का मुद्दा ट्रंप ने दूसरी बार उठाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका के सभी राज्यों के गर्वनरों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वो शानदार शख्स समझते हैं। उन्हें मैंने फोन किया था। ट्रंप ने कहा कि वे आयात शुल्क को 50 फीसदी कर रहे हैं मैंने कहा ओके, लेकिन हमें कुछ हासिल नहीं हो रहा है। moditrump2759 1 ट्रंप ने उतारी पीएम मोदी की नकल, बताया शानदार शख्स

इसके अलावा ट्रंप ने हूबहू पीएम मोदी की नकल उतारी। ट्रंप ने दोनों हाथ जोड़कर अपनी आवाज को गंभीर और मुलायम बनाते हुए कहा कि वह खूबसूरत शख्स हैं और उन्होंने कहा कि मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूं कि हमने इसे घटाकर 75 फीसदी किया और हम इसे और घटाकर 50 फीसदी कर रहे हैं। इसके बाद मैं क्या कहता? क्या मुझे रोमांचित हो जाना था?’ आपको बता दें कि भारत सरकार ने पिछले दिनों अमेरिकी मोटरसाइकलों पर आयात शुल्क क 75 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी करने का फैसला किया है। ट्रंप इससे पहले भी भारत के इस कदम को अपर्याप्त ठहरा चुके हैं। ट्रंप ने इस बार भी कहा कि भारतीय मोटरसाइकलें काफी ज्यादा संख्या में अमेरिकी बाजार में बिकती हैं, लेकिन हम हम उनपर टैक्स नहीं लगाते।

Related posts

पद्मावत पर संग्राम: ओवैसी ने हिंसा को बताया बीजेपी की ”पकौड़ा” राजनीति

Breaking News

सालभर बाद स्कूल पहुंचे बच्चे, शिक्षकों ने टीका लगाकर कहा-वेलकम

Pradeep Tiwari

महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार लाई खुशखबरी-छुट्टियों की दी सहूलियत

mohini kushwaha