चमोली से बरामद हुई अवैध कच्ची शराब, 2 आरोपी गिरफ्तार

जनपद चमोली पुलिस को सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने जनपद चमोली में मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है. उसी अभियान के तरह चैंकिंग करते हुए चमोली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्हें लंगासू कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा स्थान ल्वाली चौकी क्षेत्र लंगासू से पकड़ा गया है.
दोनों अभियुक्तों से को 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी जनपद चमोली के रहने वाले हैं. पहला आरोपी जगदीश लाल जगदीश लाल पुत्र स्व. धनीलाल निवासी ग्राम उत्तरों (लंगासू) थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली. दूसरा आरोपी दिनेश लाल पुत्र स्व. संग्रामू लाल निवासी चमोली.
अभियुक्तों के विरुद्घ कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु.अ.सं.-36/2020,धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से जांच कर रही है. जानकारी मिलने के बाद ही पता लग पाएगा कि दोनों किस गैंग से संबंध रखते हैं और इनके तार कहां-कहां
जुड़े हैं. साथ ही अवैध शराब की बिकरी कहा की जाती है.