featured दुनिया

ट्रंप के सहयोगी जस्टर होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत

Untitled 142 ट्रंप के सहयोगी जस्टर होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत

वॉशिंगटन| वाइट हाउस के अनुसार अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सहयोगी केनिथ आई जस्टर का नई दिल्ली में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त होना तय है। अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति के उप सहायक और उनके राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक 62 वर्षीय जस्टर नामित होंगे और सीनेट से मंजूरी मिलने पर रिचर्ड वर्मा का स्थान लेंगे।

Untitled 142 ट्रंप के सहयोगी जस्टर होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत

वाइट हाउस की उप प्रवक्ता लिंजी ई वाल्टर्स ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘बहुत अधिक योग्य होने के कारण केनिथ जस्टर को भारत का राजदूत बनाया जा रहा है।’ ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने आज सबसे पहले इससे जुड़ी खबर प्रकाशित की थी।
वाल्टर्स ने कहा, ‘केन का वाइट हाउस में राष्ट्रपति समेत सभी लोगों से प्रगाढ़ और सकारात्मक संबंध है।’

अमेरिका में भारतीय मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ ऐशली टेलिस ने कहा केनेथ भारत को अच्छे से जानते हैं और दोनों देशों के बीच कई सफल द्विपक्षीय वार्ता कराने में उनकी गहन भूमिका रही हैं भारतीय लोग उनका उत्साह से स्वागत करेंगे उन्हें काफी लोग जानते हैं।

अमेरिका में भारतीय मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ ऐशली टेलिस ने इस कदम का स्वागत किया है। हालांकि इस संबंध में अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसे लेकर वाइट हाउस की पुष्टि से सभी तरह की अटकलों पर विराम लग गया है। गौरतलब हैं कि अभी तक भारत में राजदूत रहे रिचर्ड वर्मा इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय अमेरिकी थी।

Related posts

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच पीएम मोदी ने की आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक

piyush shukla

जवानों और अफसरों के बीच में मतभेद, चार साथियों को गोलियों से भून डाला

Rani Naqvi

कश्मीर मे तैनात होंगे एन.एस.जी कमांडो

Breaking News