featured दुनिया

बगदाद के एतिहासिक नूरी मस्जिद को आईएस ने उड़ाया

Untitled 143 बगदाद के एतिहासिक नूरी मस्जिद को आईएस ने उड़ाया

बगदाद। अमेरिका के नेतृत्व वाली सेना से मोसुल में आईएस की चार दिनों से भयंकर लड़ाई चल रही है। चौथे दिन मोसुल के विख्यात मस्जिदों को तबाह कर दिया गया। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने मोसुल की प्रसिद्ध झुकी हुई मीनार और उससे जुड़ी मस्जिद को आज विस्फोट कर उड़ा दिया। इस मस्जिद में आईएस नेता अबू बकर अल बगदादी 2014 में पहली बार लोगों के सामने पेश हुआ था और अपनी खिलाफत की घोषणा की थी।

Untitled 143 बगदाद के एतिहासिक नूरी मस्जिद को आईएस ने उड़ाया

इराकी सेना के एक शीर्ष कमांडर अब्दुलमीर याराल्लाह ने एक बयान में कहा, ‘हमारे जिहादी पुराने शहर में अंदर तक उनके ठिकानों की ओर बढ़ रही है और जब वे नूरी मस्जिद के 50 मीटर के दायरे में घुस गए तो आईएस ने नूरी मस्जिद और हदबा को उड़ा कर एक और ऐतिहासिक अपराध किया।’

बगदादी ने इस मस्जिद से खिलाफत का ऐलान करने के बाद सीरिया और इराक के बीच की सीमा खत्म कर दिया इसके अलावा उसने काफी संख्या में विदेशी लड़ाकों को आईएसआईएस में शामिल करने में सफल रहा अमेरिकी मेजर जनरल मार्टिन ने बताया कि सुरक्षा बलों से घिरने के बाद आईएसआईएस के आतंकियो ने मस्जिद को उड़ा दिया इससे पहले मोसूल में आईतंकियों की ओर से लोगों के बंधक बनाने और उनको मौत के घाट उतारने की खबर आ चुकी हैं। इसमें बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं यह पहली बार नहीं हैं जब आईएस ने ऐतिहासिक इमारतों को तबाह किया हैं।

Related posts

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर होगी पार्किंग व्यवस्था: डीएम वंदना सिंह

Neetu Rajbhar

आपकी जमीन, आपका अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार के संकल्प के तहत चलाया जा रहा विशेष अभियान

Rahul

पेट दर्द में दवाओं की जगह यह घरेलू नुस्खे आजमाएं, चंद मिनटों में दूर हो जाएगी समस्या

Saurabh