featured देश राज्य

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब का दावा- बत्तख के पानी में होने से पानी में ऑक्सीजन होता है रिसाइकल

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब का दावा- बत्तख के पानी में होने से पानी में ऑक्सीजन होता है रिसाइकल

नई दिल्ली: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब एक बार फिर अपने नए बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सीएम बिप्लब ने राज्य के लोगों के बीच बत्तख बांटने की घोषणा की है। उनका मानना है कि बत्तख लोगों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने बत्तखों से होने वाले कई फायदे भी जनता को बताए हैं। उन्होंने कहा कि बत्तख न सिर्फ पानी को रिसाइकल करते हैं बल्कि उनके तैरने से जल निकायों में ऑक्सीजन का लेवल भी बढ़ता है।

 

biplab kumar त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब का दावा- बत्तख के पानी में होने से पानी में ऑक्सीजन होता है रिसाइकल

 

ये भी पढें:

दिल्ली में रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना
सुधा भारद्वाज की गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर हंगामा,HC का आदेश- 30 अगस्त तक दिल्ली में ही रखें

सीएम देब ने बताया कि जब बत्तख पानी में होते हैं तो पानी में ऑक्सीजन रिसाइकल हो जाता है। इसके साथ ही मछलियों को अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है जिसका फायदा बत्तखों को भी मिलता है। इस तरह से राज्य में मछली पालन बढ़ेगा जिससे राज्य के लोगों को आर्थिक फायदा पहुंचेगा और मछलियों की संख्या में भी इजाफा होगा। इसके लिए बिप्लब कुमार देब ने यहां के लोगों में 50 हजार बत्तख बांटने की घोषणा की है। साथ ही उनका कहना है कि जब बत्तखतालाब में घूमते दिखेंगे तो काफी सुंदर लगेगा।

 

ये बाते मुख्यमंत्री ने राज्य में आयोजित एनुअल बोट रेसिंग के दौरान बताईं। दरअसल बोट रेसिंग यहां बड़ा उत्सव है जो यहां के लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहा है। नीरमहल में हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं। इस प्रतियोगिता में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।

 

ये भी पढें:

राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस 8 से 15 सितंबर के बीच दिल्ली में करेगी प्रदर्शन
डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे

 

By: Ritu Raj

Related posts

बीमार पत्नी को ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस, ठेले पर लादकर पहुंचा अस्पताल

bharatkhabar

India Corona Cases Update: देश में मिले 2706 नए कोरोना केस, 25 लोगों की मौत

Rahul

रामलीला के मंच पर बालाओं का डांस, वीडियो हुआ वायरल

Aditya Mishra