featured देश हेल्थ

India Corona Cases Update: देश में मिले 2706 नए कोरोना केस, 25 लोगों की मौत

India Corona cases last 24 hours India Corona Cases Update: देश में मिले 2706 नए कोरोना केस, 25 लोगों की मौत

India Corona Cases Update: भारत में लगाताक कोरोना केसों की बढ़ोतरी हो रही है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2706 नए केस मिले हैं। वहीं, इस दौरान 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं, देश में अब सक्रिय केस 611 बढ़कर अब 17,698 पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें :-

सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद अलर्ट पर तिहाड़ समेत दिल्ली की जेल, सिक्योरिटी बढ़ाई

देश में कुल मृतक संख्या 5,24,611
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,31,55,749 हो गए हैं। वहीं, देश में कुल मृतक संख्या 5,24,611 हो गई है। सक्रिय केस कुल संक्रमितों के 0.04 फीसदी हैं।

कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी
वहीं, देश में कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। दैनिक संक्रमण दर 0.97 तो साप्ताहिक दर 0.58 फीसदी है। कोरोना मृत्यु दर की बात करें तो यह फिलहाल 1.22 फीसदी है। इस तरह अब तक कुल 4,26,13,440 संक्रमित इस महामारी से उबर चुके हैं।

193.31 करोड़ लोगों की दी गई कोरोना डोज
कोरोना टीकाकरण अभियान की बात करें तो अब तक देश में कुल 193.31 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Related posts

मेथी के पत्तों से होती हैं कई बीमारियां दूर, जाने इसके फायदे

Rahul

दिल्ली: सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने दिया इस्तीफा

Vijay Shrer

नितिन गडकरी का बयान: जैव ईंधनों से पेट्रोलियम आयात में की जा सकती है ये कमी

Trinath Mishra