Breaking News #Meerut featured देश यूपी

बीमार पत्नी को ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस, ठेले पर लादकर पहुंचा अस्पताल

ambulence vehcle thela बीमार पत्नी को ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस, ठेले पर लादकर पहुंचा अस्पताल

शामली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला को उपचार के लिए लाने और ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली तो पति ठेले पर पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा। शामली के मोहल्ला पंसारियां निवासी बॉबी की पत्नी अंजू (36) को पिछले कुछ समय पहले पैरालाइसिस हो गया था।
बॉबी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शुक्रवार को पत्नी की हालत खराब होने पर वह उसे ठेले में चारपाई समेत लेकर अस्पताल पहुंचा। वहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो पता चला कि चारपाई पर लेटे हुए उसकी कमर में घाव हो गए थे, जिससे उसे पीड़ा हो रही थी। चिकित्सकों ने उसका उपचार किया और दवा देकर भेज दिया। इस दौरान अस्पताल की तरफ से उसे एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके कारण उसे पत्नी को ठेले में ही लेकर अस्पताल से जाना पड़ा।
दूसरी ओर अस्पताल के के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमेश चंद्रा ने एंबुलेंस नही मिलने की बात से इंकार किया है। उनका कहना है कि महिला मरीज को चारपाई पर लेटे रहने के कारण कमर में घाव बन गए थे। महिला का उपचार कर दवा दी गई और उसे करवट बदलते रहने की सलाह दी गई। मरीज को रेफर करने से परिजनों ने मना कर दिया। चंद्रा ने कहा कि परिजनों की तरफ से एंबुलेंस नहीं मांगी गई। अगर परिजन कहते तो उन्हें तत्काल एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती।
मामला मीडिया में पहुंचने के बाद इस प्रकरण की जांच के लिए शनिवार को एसीएमओ डॉक्टर केपी सिंह और एसडीएम सदर अस्पताल पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों के बयान लिए। एसीएमओ का कहना है की पीड़ित पक्ष ने बताया है कि उन्होंने एंबुलेंस को कॉल नहीं की थी वह खुद ही ठेले में मरीज को लेकर गए थे।

Related posts

ITBP के DG संजय अरोड़ा बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर, आदेश जारी

Rahul

अस्पताल ने मरीज को थमाया लाखों का बिल, सीएम दास ने लिया एक्शन

Breaking News

पुलवामा की घटना कुछ लोगों की साजिश, सजा पूरे पाकिस्तान को देना सही नहीं: पित्रोदा

bharatkhabar