featured देश बिहार

लालू को घेरने के लिए सामने आए सुशील मोदी, 3 तलाक फैसले का किया स्वागत

talak 14 लालू को घेरने के लिए सामने आए सुशील मोदी, 3 तलाक फैसले का किया स्वागत

बिहार। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि सृजन घोटाला साल 2003 की बात है और उस वक्त उनकी सरकार थी। लालू यादव इन दिनों सृजन घोटाले को लेकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर खूब निशाना साध रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को सुशील मोदी ने लालू यादव का पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव के पास अगर कुछ सबूत हैं तो वह उन्हें सामने लाए।

talak 14 लालू को घेरने के लिए सामने आए सुशील मोदी, 3 तलाक फैसले का किया स्वागत
sushil modi attack on lalu

लालू पर फिर से बेनामी संपत्ति का ठीकरा फोड़ते हुए सुशील मोदी ने कहा है कि बेनामी संपत्ति के सबूतों को सार्वजनिक किया गया था लेकिन बेनामी संपत्ति मामले में अभी तक लालू यादव की तरफ से ठोस जवाब नहीं दिया गया है। सुशील मोदी के अनुसार सिर्फ आरोप लगा देने से कुछ नहीं होता है। वही सुशील मोदी ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर कहा है कि यह सुप्रीम कोर्ट का एक अच्छा फैसला है और उन्होंने इस फैसले पर खुशी भी जाहिर की है।

उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कई मुस्लिम महिलाओं को काफी खुशी मिली है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि कही पर भी कुरान में तीन तलाक की बात नहीं लिखी हुई है। सुशील मोदी ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करना चाहिए। वही लालू यादव पर वापिस आते हुए उन्होंने कहा है कि लालू यादव का शहाबुद्दीन से लेकर कई सारे ऐसे लोगों के साथ फोटो हैं जोकि घोटालेबाज हैं।

Related posts

पानी या रोटी निगलने में समस्या हो तो तत्काल चिकित्सक को दिखाएं

sushil kumar

पश्चिम बंगाल-पंचायत चुनावों के दौरान जबरदस्त हिंसा

mohini kushwaha

शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार का गेम प्लान

piyush shukla