राज्य featured देश

पश्चिम बंगाल-पंचायत चुनावों के दौरान जबरदस्त हिंसा

Untitled 58 पश्चिम बंगाल-पंचायत चुनावों के दौरान जबरदस्त हिंसा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हो रही वोटिंग में हिंसा ने जोर पकड़ लिया है। औल लगातार वोटिंग के दौरा हिंसा की खबरें सामने आ रही है। बता दे कि इस हिंसक झड़प में 20 लोग घायल हो गए है। मतदान शुरू होने के दो घंटे से भी कम समय के भीतर राज्य चुनाव आयोग को प्रदेश के चार जिलों में हिंसा की शिकायतें मिली हैं। चुनाव आयोग ने राज्य और पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

स्थानीय लोगों ने कहा, ‘हम मतदान करने के लिए गए थे, लेकिन टीएमसी से जुड़े लोगों ने हम पर हमला कर दिया।’ बीरपारा के बूथ नंबर 14/79 पर कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने वोटरों को मतदान करने से रोका। भंगार में एक मीडिया वाहन में आग लगा दी गई है और मीडियाकर्मी के कैमरे को भी तोड़ दिया गया है। मीडिया को क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

Untitled 58 पश्चिम बंगाल-पंचायत चुनावों के दौरान जबरदस्त हिंसा

सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती

बता दे कि चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाने के पूर्ण इंतजाम कर दिए गए हैं। सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होंगे। अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही है। बता दे कि इस बार के पंचायत चुनावों में टीएमसी भाजपा के बीच जोरदार टक्‍कर देखने को मिल रही है। अगले साल होने वाले आम चुनावों को लेकर पंचायत चुनाव की अहमियत काफी बढ़ गई है। राजनीतिक दल इसे लोकसभा चुनावों से पहले अपनी शक्ति परीक्षण के तौर पर देख रहे हैं। मतगणना 17 मई को होगी। बता दे कि पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 3,358 ग्राम पंचायतों की 48,650 में से 16,814 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

 

Related posts

लालू के बचाव में मैदान में आई कांग्रेस, बीजेपी पर साधा निशाना

Pradeep sharma

एक और भाजपा नेता ने उठाई पंचायत चुनाव रोकने की मांग

Aditya Mishra

ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: मशक्कत के बाद जीत दर्ज कर पाए सिंधू-श्रीकां

lucknow bureua