Breaking News featured उत्तराखंड

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा PAK, तिरंगे में लिपट गया उत्तराखंड का एक ओर लाल

subedar savtantr sing अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा PAK, तिरंगे में लिपट गया उत्तराखंड का एक ओर लाल

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर के उल्‍लंघन किया गया पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा(एलएसी) पर गोलीबारी के दौरान उत्तराखंड का लाल देश पर कुर्बान हो गया है. पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पांच दिन की खामोशी के बाद पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को बिना उकसावे के कीरनी, कस्बा, दिगवार, माल्टी और दलान सेक्टर में सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद जवान स्वतंत्र सिंह को श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देने वाले सैन्य धाम के हमारे वीर शहीद को कोटिशः नमन. एक ओर जहां हमें शहीद की शहादत पर गर्व है. वहीं, उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें. राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ है.


पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों और गांवों में गोलाबारी की. जिसमें 16वीं गढ़वाल रायफल्स के सूबेदार स्वतंत्र सिंह शहीद हो गए. वो पौड़ी के उडियारी गांव के रहने वाले थे. स्वतंत्र सिंह के परिवार में उनकी माता, पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं. उनके बलिदान की खबर मिलने के बाद से ही उनकी माता और पत्नी बेसुध हालत में है. ग्रामीण रात से ही स्वजनों को संभालने का प्रयास कर रहे हैं.

Related posts

Ghaziabad Gangrape Case: दिल्ली की युवती से गाजियाबाद में दो दिनों तक हैवानियत, गुप्तांगों में घुसाई रॉड

Nitin Gupta

लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, ऐसे जाल फंसाकर करती थी शादी

mohini kushwaha

24 अप्रैल 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar