Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड प्रशासन ने किया बड़ा फेरबदल, IAS अफसरों के हुए तबादले

ias transfer उत्तराखंड प्रशासन ने किया बड़ा फेरबदल, IAS अफसरों के हुए तबादले

देहरादून: शासन ने दिवाली से ठीक पहले आईएएस अफसरों के दायित्व में फेरबदल कर दिया है. महिला सशक्तिकरण का जिम्मा हरिश्चंद सेमवाल को देकर मंत्री रेखा आर्य को बड़ी राहत दी गई है. वो लगातार अपने सचिवों से परेशान रही. वंदना सिंह, एमडी केएमवीएन, मनुज गोयल, डीएम रुद्रप्रयाग का भी जिम्मा दिया गया.

इनमें सबसे बड़ी खबर ये है कि रुद्रप्रयाग जिले को नया जिलाधिकारी मिला है. आपको बता दें कि डीएम मंगेश घिल्डियाल के जाने के बाद आईएएस वंदना सिंह ने रुद्रप्रयाग की कमान संभाली थी. लेकिन इसके बाद उन्हें इस पद से विमुक्त कर दिया गया और अब रुद्रप्रयाग जिले को नया जिलाधिकारी मिल गया है. आईएएस मनुज गोयल रुद्रप्रयाग जिले के नए जिलाधिकारी का पदभार संभालेंगे. इससे पहले उनकी तैनाती अल्मोड़ा मुख्य विकास अधिकारी के पद पर थी. अब आईएएस मनुज गोयल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी का पदभार संभालेंगे. इसके अलावा रुद्रप्रयाग की भूतपूर्व जिलाधिकारी वंदना सिंह को कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रबंध निदेशक बनाया गया है. इसके अलावा आईएएस जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. इसके अलावा चंद्र सेमवाल को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास में प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा रोहित मीणा को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Related posts

मप्रः गोपाल पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 6 से 16 जनवरी के बीच होगी प्रतियोगिता

mahesh yadav

काबुल आत्मघाती विस्फोट में 61 मौत, आईएस ने ली जिम्मेदारी

bharatkhabar

टीकाकरण के दौरान हंगामा होने से मचा घमासान, एमएलए से धक्का-मुक्की

bharatkhabar