featured मध्यप्रदेश राज्य

मप्रः गोपाल पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 6 से 16 जनवरी के बीच होगी प्रतियोगिता

गोपाल पुरस्कार योजना मप्रः गोपाल पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 6 से 16 जनवरी के बीच होगी प्रतियोगिता

मध्यप्रदेशः भारतीय गौ एवं भैंसवंशीय दुधारू पशु की गोपाल पुरस्कार योजना के अन्तर्गत भोपाल जिले में 6 से 16 जनवरी 2019 के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिता विकासखंड और जिला स्तर पर होगी। विकास खंड स्तर पर 6 से 8 जनवरी और जिला स्तर पर 14 से 16 जनवरी के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। भारतीय नस्ल की गाय जिनका दुग्ध उत्पादन 4 लीटर प्रतिदिन अथवा इससे अधिक है और भैंस वंशीय दुधारू भैंस जिनका दुग्ध उत्पादन 6 लीटर प्रतिदिन या इससे अधिक है, इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।

 

गोपाल पुरस्कार योजना मप्रः गोपाल पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 6 से 16 जनवरी के बीच होगी प्रतियोगिता
मप्रः गोपाल पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 6 से 16 जनवरी के बीच होगी प्रतियोगिता

इसे भी पढ़ें-बद्री गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए तैयार हुआ विशेष प्रोजेक्ट

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, भोपाल ने बताया कि गौ वंशीय और भैंस वंशीय दुधारू पशु के लिये अलग-अलग विकास खंड, जिला और राज्य स्तरीय पुरस्कार निर्धारित हैं। प्रतियोगिता में दुग्ध देने वाली गाय और भैंस को पंजीकृत किया जायेगा। चयन तीन समय के दुग्ध उत्पादन के औसत के आधार होगा। सर्वाधिक दुग्ध उत्पादित करने वाली भारतीय नस्ल की गायों एवं भैंसों को पुरस्कृत किया जायेगा।

विकास खंड स्तर पर गौ वंश एवं भैंस वंश के लिये पहला पुरस्कार दस-दस हजार रुपये, दूसरा पुरस्कार 7 हजार 500 रुपये और तीसरा पुरस्कार 5-5 हजार रुपये दिया जायेगा। जिला स्तरीय पुरस्कार में पहला पुरस्कार 50-50 हजार रुपये का दूसरा 25-25 हजार रुपये और 15-15 हजार रुपये और 7 सांत्वना पुरस्कार 5-5 हजार रुपये के दिये जायेंगे।

राज्य स्तरीय पुरस्कार में पहला पुरस्कार 2-2 लाख रुपये दूसरा पुरस्कार एक-एक रुपये लाख और तीसरा 50-50 हजार रुपये का होगा। साथ ही 10-10 हजार रुपये के 7 सांत्वना पुरस्कार गौ वंश और भैंस वंश के लिये दिये जायेंगे। योजना में पात्रता रखने वाले पशुपालक अपने पशुओं को प्रतियोगिता में शामिल कराने के लिये अपने निकटतम पशु चिकित्सालय, औषधालय से सम्पर्क कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने रवांडा सरकार के ‘गिरिंका कार्यक्रम’ के तहत ग्रामवासियों को 200 गायें उपहार में दीं

Related posts

Valentine’s Day: बेहद चिलचस्‍प है इन राजनीतिक हस्तियों की Love Story

Shailendra Singh

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, मैसेज की जगह लिखा मिला ये

Rani Naqvi

आरटीआई कार्यकर्ता की हिरासत में मौत पर बाड़मेर SHO निलंबित

Trinath Mishra