featured भारत खबर विशेष यूपी

244 डिप्टी एसपी सीओ समेत 1800 पुलिसकर्मी के तबादले

ramdwev 4 244 डिप्टी एसपी सीओ समेत 1800 पुलिसकर्मी के तबादले

दिनेश कुमार सिंह यादव को कानपुर देहात से सिद्धार्थनगर, अम्बरीश भदौरिया को कन्नौज से कुशीनगर, बलदेव सिंह खनेड़ा को ललितपुर से शाहजहांपुर, कुंवर बहादुर सिंह को ललितपुर से उन्नाव, श्याम सुन्दर ग्रोवर को इटावा से कौशाम्बी, अरूण कुमार सिंह को जालौन से झांसी, राघवेन्द्र कुमार मिश्र को अम्बेडकरनगर से बुलन्दशहर, कमल सिंह यादव को अम्बेडकरनगर से लखनऊ, राजेन्द्र कुमार सिंह को अम्बेडकरनगर से सहारनपुर, लाल प्रताप सिंह को अमेठी से लखनऊ, कपिल देव मिश्र को बाराबंकी से फतेहपुर पर तैनात किया गया है।

राजेश कुमार पाण्डेय को कानपुर नगर से लखनऊ, दुर्गेश कुमार सिंह को बाराबंकी से गाजियाबाद श्रीपाल को बाराबंकी से मैनपुरी, मो0जावेद खान को से सीतापुर, संतोष कुमार प्रथम को फैजाबाद से जालौन, अरूण चन्द्रा को फैजाबाद से शाहजहांपुर, अजीत सिंह को से कानपुर नगर, प्रमोद कुमार सिंह को हरदोईसे लखनऊ, लेखराज सिंह को हरदोई से सुलतानपुर, श्यामाकान्त त्रिपाठी को हरदोई से उन्नाव, जितेन्द्र गिरि को खीरी से इलाहाबाद, निर्मल कुमार विष्ट को खीरी से बदायूं, दिनेश कुमार पुरी को उपाधीक्षक लखनऊ से एटीएस लखनऊ पर तैनात किया गया है।

मुन्ना लाल को लखनऊ से बदायूं, अमिता सिंह को लखनऊ से रेलवे, लखनऊ, राधेश्याम राय को लखनऊ से गाजीपुर, ममता कुरील को लखनऊ से हरदोई, नवीन कुमार सिंह को लखनऊ से कानपुर नगर, धर्मेन्द्र कुमार यादव को लखनऊ से फिरोजाबाद, सत्यसेन यादव को लखनऊ से एसटीएफ लखनऊ, स्वेता श्रीवास्तव को रायबरेली से बाराबंकी, जितेन्द्र कुमार को सीतापुर से बुलन्दशहर, तौकीर अहमद को सुलतानपुर से सीतापुर, धर्मेन्द्र कुमार को सुलतानपुर से तकनीकी सेवायें लखनऊ, योगेन्द्र सिंह को सुलतानपुर से मुजफ्फरनगर, हृदेश कठेरिया को उन्नाव से एटीएस लखनऊ के लिए तैनात किया गया है।

इसके अतिरिक्त अशोक सिंह को उन्नाव से बदायूं, सुशील कुमार सिंह को उन्नाव से वाराणसी, रामकृष्ण चतुर्वेदी को उन्नाव से कानपुर नगर, श्रेष्ठा को बुलन्दशहर से बहराइच, प्रीती सिंह को बुलन्दशहर से हरदोई, दिनेश कुमार शर्मा को बुलन्दशहर से बहराइच, वन्दना शर्मा को बुलन्दशहर से गोरखपुर, चन्द्रधर गौड़ को बुलन्दशहर से मथुरा, श्वेताभ पाण्डेय को बागपत से गौतमबुद्धनगर, संदीप सिंह को गौतमबुद्धनगर से देवरिया, राकेश को गौतमबुद्धनगर से मथुरा, राजेश कुमार सिंह गाजियाबाद से इटावा, पवन कुमार को गाजियाबाद से हापुड़, श्रीकान्त प्रजापति को गाजियाबाद से कन्नौज के लिए तैनात किया गया है।

Related posts

जज लोया केस: SC के फैसले संतुष्ट नहीं कांग्रेस, कहा- 10 सवाल अभी अनसुलझे

rituraj

इस डॉन से घबराते थे राज्य के लोग, एटीएस की जांबाज महिला अधिकारी ने ला दिया घुटनों पर

bharatkhabar

बोकारो से लखनऊ पहुंची 60 हजार लीटर ऑक्सीजन, प्रदेश के लिए बड़ी राहत

Aditya Mishra