featured भारत खबर विशेष यूपी

244 डिप्टी एसपी सीओ समेत 1800 पुलिसकर्मी के तबादले

ramdwev 4 244 डिप्टी एसपी सीओ समेत 1800 पुलिसकर्मी के तबादले

इसके अतिरिक्त डा. राजेश तिवारी को लखनऊ से गाजियाबाद, महेन्द्र कुमार शुक्ल को चित्रकूट से चन्दौली, राजेश कुमार तिवारी को चित्रकूट से शामली, समर बहादुर फतेहपुर से बाराबंकी, योगेश कुमार को हमीरपुर से हाथरस, रमाकान्त यादव को कौशाम्बी से प्रतापगढ़, विनोद सिंह को महोबा से ललितपुर, शशि शेखर दीक्षित को प्रतापगढ़ से उन्नाव, जगवीर सिंह चैहान को अमरोहा से मथुरा, कृष्णकान्त सरोज को बदांयू से गाजीपुर, आनन्द कुमार पाण्डेय को बदांयू से बागपत, रामानन्द प्रसाद कुशवाहा को बिजनौर से चन्दौली, अशोक कुमार यादव को बिजनौर से एटा, रमन पाल सिंह को बरेली से बुलंदशहर, संतोष कुमार को बरेली से मेरठ, महेश कुमार को मुरादाबाद से बिजनौर, विजय प्रताप यादव को मुरादाबाद से बरेली, राकेश कुमार पाण्डेय को मुरादाबाद से मैनपुरी में तैनात किया गया है।

कालू सिंह को मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर, ब्रम्हपाल सिंह को पीलीभीत से सहारनपुर, हरीश सिंह भदौरिया को पीलीभीत से मुजफ्फरनगर, राधे श्याम को रामपुर से प्रतापगढ़, ब्रम्हपाल सिंह को सम्भल से सीबीसीआईडी मुख्यालयए लखनऊ, उमेश कुमार यादव को सम्भल से बलिया, अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव को शाहजहांपुर से लखनऊ, अखिलेश भदौरिया को शाहजहांपुर से मेरठ, तनवीर अहमद खान को बहराइच से सन्तकबीर नगर, विजय शंकर मिश्र को बहराइच से मथुरा, अखण्ड प्रताप सिंह को बहराइच से सीतापुर, पवन गौतम को बस्ती से अम्बेडकर नगर, श्याम नरायन सिंह को बस्ती से हरदोई, कृष्ण मुरारी को बस्ती से कासगंज भेजा गया है।

अरसद जमाल सिद्दीकी को बस्ती से मऊ, बृजराज सिंह को देवरिया से बिजनौर, अजय कुमार सिंह को देवरिया से हापुड़, बैजनाथ को देवरिया से बांदा, शबीहुल हम्द को गोण्डा से बहराइच, विजय आनन्द को गोण्डा से खीरी, चौधरी रमेश सिंह को गोरखपुर से महोबा, अभय कुमार मिश्र को गोरखपुर से लखनऊ, उत्तम सिंह को कबीर नगर से इटावा, राघवेन्द्र चतुर्वेदी को कुशीनगर से उपाधीक्षक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, श्रीशचन्द्र को कुशीनगर से इलाहाबाद, दीप नरायन त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर से बलरामपुर, मो. अकमल खान को सिद्धार्थनगर से बरेली तैनात किया गया है।

राजेन्द्र सिंह को श्रवास्ती से इलाहाबाद, रामकरन सिंह को बस्ती से मेरठ, शिव राज को इटावा से इलाहाबाद, राघवेन्द्र सिंह राठौर को इटावा से बदायूं, विजय बहादुर सिंह को इटावा से रामपुर, अरूण कुमार शर्मा को इटावा से मेरठ, आलोक सिंह को फतेहगढ़ से बुलन्दशहर, देवेन्द्र कुमार को फतेहगढ़ से हरदोई, नम्रिता श्रीवास्तव को कानपुर नगर से आगरा, संजीव कुमार दीक्षित को कानपुर नगर से अलीगढ़, ब्रम्ह सिंह को कानपुर नगर से गोण्डा, आतिश कुमार सिंह को कानपुर नगर से गाजियाबाद, माजिद अबसार को कानपुर देहात से इलाहाबाद में तैनात किया गया है।

Related posts

केजरीवाल को विपक्ष में शामिल नहीं करने पर अड़ी कांग्रेस

Pradeep sharma

कुंभ में डुबकी के बाद…प्रधानमंंत्री ने स्वच्छग्रहियों के धोए पैर

bharatkhabar

कांग्रेस और बीजेपी के बीच घिरने के बाद फेसबुक ने दी सफाई..

Mamta Gautam