featured देश

केजरीवाल को विपक्ष में शामिल नहीं करने पर अड़ी कांग्रेस

kej केजरीवाल को विपक्ष में शामिल नहीं करने पर अड़ी कांग्रेस

राष्ट्रपति चुनाव आने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। जहां एक तरफ पूरा विपक्ष जहां केंद्र के खिलाफ खड़ा हो रहा है तो वही कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को विपक्ष में शामिल करने पर एतराज जताया है। आम आदमी पार्टी का विपक्ष खेमे में आने का विरोध कांग्रेस का विरोध ऐसे वक्त सामने आया है जब आम आदमी पार्टी के संयोजन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी, जेडीयू नेता शरद यादव के साथ मिलकर विपक्ष के खेमे में आने की गुहार लगाई है। आम आदमी पार्टी का विपक्ष खेमे आने का विरोध सिर्फ कांग्रेस ने ही नही बलकि अन्य पार्टियों ने भी की है। कांग्रेस पार्टी के अनुसार इस विरोध का कारण आंदोलन के वक्त आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गलत व्यवहार है, वही कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर बीजेपी से बचने के लिए विपक्ष में आने का आरोप लगाया है।

kej केजरीवाल को विपक्ष में शामिल नहीं करने पर अड़ी कांग्रेस

आम आदमी पार्टी के नेताओं और खुद अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष के साथ खड़े रहने की इच्छा जताई थी उनका कहना है कि विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय करने और किसानों के हक के लिए लड़ाई करने में वह विपक्ष के साथ आना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार जानकारी है कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बलकि अन्य पार्टियों ने भी आम आदमी पार्टी का विरक्ष के खेमें में आने का विरोध किया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को बीजेपी की टीम बी करार देती है। आम आदमी पार्टी ने आंदोलन के वक्त कांग्रेस पार्टी पर अच्छा बरताव नहीं किया था जिसको देखते हुए कांग्रेस अब अपना बदला ले रही है। वही राष्ट्रपति नाम के उपर विरक्ष में राय बटी हुई है। कुछ पार्टियों का कहना है कि विपक्ष को बीजेपी के पत्ते खुलने का इंतजार करना चाहिए तो वही दूसरी तरफ कुछ पार्टियों का कहना है कि विपक्ष को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम पहले ही घोषित कर देना चाहिए। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरएसएस और बीजेपी आपसी सहमति से एक ऐसे राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय कर सकते हैं जोकि राष्ट्रीय स्वंयसेवक में पूर्ण भरोसा करता हो।

Related posts

श्रीलंका में राजनीतिक संकट चरम पर,स्पीकर ने कहा समाधान जल्दी नहीं हुआ तो रक्तपात की आशंका

mahesh yadav

मुख्यमंत्री ने वाॅक फाॅर योग में किया प्रतिभाग

piyush shukla

उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनेगी दुनिया की सबसे लंबी पेंटिंग, कोकरी कांड में शहीद जवानों को होगी समर्पित

Neetu Rajbhar