featured यूपी

कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग, जाने क्या है तैयारी

कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग, जाने क्या है तैयारी

लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर चिंता पैदा कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष ट्रेनिंग की तैयारी कर रहा है। इसमें बच्चों को बचाने के लिए सभी तरह की तैयारियों को ध्यान में रखा जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर बच्चों पर असर डाल सकती है। इसीलिए यह प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है।

लखनऊ और गोरखपुर में होगा प्रशिक्षण

कोरोना के आगामी खतरे को देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर विशेष तैयारी कर रहे हैं। इन दोनों जगहों पर प्रदेश भर के डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें बच्चों को किसी भी संभावित खतरे से बचाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर विशेष निगरानी बनाए हुए हैं। इसके पहले भी उनकी अगुवाई में इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी को कम किया गया था। उसी तर्ज पर अब आने वाली कोरोना लहर को रोकने की तैयारी है।

सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के ICU की तैयारी

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज में बच्चों के लिए 100-100 बेड का ICU तैयार रखा जाएगा। इसके साथ ही डॉक्टरों को लड़ाई से निपटने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डॉक्टरों द्वारा दिया जाएगा। सभी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे आने वाले समय में किसी भी तरह की घटना का सामना किया जा सके।

Related posts

भर्ती और पेंशन बहाली समेत कई मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Aditya Mishra

एनएसजी में भारत की एंट्री को लेकर न्यूजीलैंड का रुख नर्म

bharatkhabar

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने बरामद किए एक करोड़ रुपये से अधिक

Rani Naqvi