Breaking News featured दुनिया

पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं डोनाल्ड ट्रंप, विपक्ष ने कहा था ट्रंप की दिमागी हालात खराब

483208412 पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं डोनाल्ड ट्रंप, विपक्ष ने कहा था ट्रंप की दिमागी हालात खराब

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद पहली बार उनके फिजीशियन ने उनके स्वास्थ्य की जांच करते हुए बताया है कि राष्ट्रपति की सेहत एक दम ठीक है और उन्हें कुछ नहीं हुआ है। बता दें कि ट्रंप के दिमाग की जांच वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर में कई घंटों तर चली। बताया जा रहा कि इस दौरान ट्रंप का रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल, रक्त शर्करा, दिल की धड़कन, वजन आदि की भी जांच की गई। डॉ रोनी जैक्सन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि राष्ट्रपति की चिकित्सा जांच की गई और उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है।483208412 पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं डोनाल्ड ट्रंप, विपक्ष ने कहा था ट्रंप की दिमागी हालात खराब

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति हैं और लगातार तीन प्रशसनों से डॉ रोनी राष्ट्रपतियों के डॉक्टर रहे हैं। रोनी 16 जनवरी को मीडिया को संबोधित करेंगे।  उसी दौरान वो राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में बताएंगे। अमेरिका के हर राष्ट्रपति की नियमित सालाना स्वास्थ्य जांच होती है और उसकी व्यापक चर्चा होती है। ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर भी मीडिया में चर्चा हुई। उनके राजनीतिक विरोधी अक्सर उनकी मानसिक सेहत को लेकर सवाल उठाते हैं। 71 वर्षीय ट्रंप अपने स्वास्थ्य संबंधी सवालों को खारिज देते हैं।

Related posts

Netflix ग्राहको के लिए एक बार फिर हुआ फ्री, जानें कब तक कर सकते हैं यूज

Aman Sharma

12 जिलों को 462 करोड़ 62 लाख की धनराशि स्वीकृत, सीएम ने दिए आदेश..

pratiyush chaubey

भारत कर सकता है बड़ा हमला!,अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Rahul