featured देश राज्य

PM मोदी ओडिशा में आज 14523 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM मोदी ओडिशा में आज 14523 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा में करीब 15 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी आज ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। आपको बता दें कि मोदी सूबे की राजधानी भुवनेश्वर में आईआईटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे, इसके साथ ही ऊर्जा गंगा योजना के तहत पाइप लाइन कार्य की भी शुरुआत करेंगे।

 

PM मोदी ओडिशा में आज 14523 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
PM मोदी ओडिशा में आज 14523 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

इसे भी पढ़ेंःओडिशाः पुरी में कार के नहर में गिरने से एक परिवार के 5 लोगों की मौत

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस बार पूर्वी भारत पर जोर दे रही है। लिहाजा बीजेपी वहां अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है। मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी रविवार को ऐलान करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में ओडिशा में दो बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी 5 जनवरी को बारीपदा और 16 जनवरी को पश्चिमी ओडिशा में जनसभाएं करेंगे। भाजपा की नजर इस बार 21 लोकसभा सीटों पर हैं, इसी वजह से बीजेपी पूरी तरह आजमाइश कर रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा को 14,523 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसमें आईआईटी भुवनेश्वर, पाइपलाइन, ईएसआई अस्पताल को 100 बैड करने की योजना है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान जनसभा को जनसाओं को भी संबोधित करेंगे।

महेश कुमर यादव

Related posts

मेरठ में बैंक के कैशियर और गार्ड से लूट की कोशिश,हथियार छोड़कर भागे बदमाश

Shubham Gupta

Xi Jinping: तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग, आधिकारिक तौर पर अपना पद संभाला

Rahul

कमल हासन की जुबान काटने कही बात, भड़कने के बाद और क्या कहा तमिलनाडु के मंत्री ने

bharatkhabar