featured देश राज्य

ओडिशाः पुरी में कार के नहर में गिरने से एक परिवार के 5 लोगों की मौत

ओडिशाः पुरी में कार के नहर में गिरने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत

ओडिशा के पुरी जिले में कार के नहर में गिर जाने के कारण एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी है। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वाहन में सवार लोग गंजम जिले के पात्रापुर इलाके से परिवार के एक सदस्य का अस्थि विसर्जन करने के लिए पुरी की ओर जा रहे थे।

 

ओडिशाः पुरी में कार के नहर में गिरने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत
ओडिशाः पुरी में कार के नहर में गिरने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत

इसे भी पढ़ेःचक्रवाती तूफान ‘डे’ ओडिशा पहुंचा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अस्थि विसर्जन करने जा रहे परिवार के साथ यह दुखद घटना उस समय घटी जब वाहन भैलीपुर इलाके में सड़क से फिसल गया और नहर में जा गिरा।मृतकों में दो बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक बचाव अभियान चलाया और पीड़ितों को वाहन से बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि घायलों को शुरू में चंदनपुर स्थित नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे पुरी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पांच लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के करीबी रिश्तेदारों को 2-लाख रूपया की सहायता देने की घोषणा की।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

पूजा-अर्चना की विधि तय करना हमारा अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट

lucknow bureua

मैनपुरीः स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही, कहा- वैक्सीन तो बाद में भी लगती रहेगी, पहले सर्टिफिकेट ले लो

Shailendra Singh

जानिए दीवाली में किस मंत्र के उच्चारण से होगा लाभ और दीवाली पूजा की विधि ?

mahesh yadav