featured देश राज्य

ओडिशा में करंट लगने सात हाथियों की मौत,मौके पर पहुंचे वरिष्ठ वनाधिकारी

ओडिशा में शनिवार को करंट लगने से सात हाथियों मर जाने की खबर है।जानकारी के अनुसार घटना उड़ीसा के धेनकनाल जिले के कामलंगा गांव की है।एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना वाली जगह से गुजरने के दौरान हाथी बिजली की तार की चपेट में आ गए। और करंट लगने से उनकी मौत हो गई। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) जितेंद्र दास के मुताबिक सदर वन रेंज में गांव के पास से 13 हाथियों का झुंड गुजर रहा था जिनमें से सात हाथी 11 किलोवाट की बिजली लाइन के संपर्क में आ गए थे।

 

ओडिशा में करंट लगने सात हाथियों की मौत,मौके पर पहुंचे वरिष्ठ वनाधिकारी
ओडिशा में करंट लगने सात हाथियों की मौत,मौके पर पहुंचे वरिष्ठ वनाधिकारी

इसे भी पढ़ेःओडिशाः पुरी में कार के नहर में गिरने से एक परिवार के 5 लोगों की मौत

जितेंद्र दास ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह पांच हथिनियों और एक हाथी के बच्चे समेत सात हाथियों को मरा हुआ देखा था। उन्होंने इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी।वन अधिकारी का कहना है कि यह घटना स्पष्ट रूप से बिजली की तारों के नीचे तक झुके होने के कारण हुई है।दास ने कहा कि तीन हाथियों के शव सड़क पर पड़े हुए थे। जबकि चार अन्य नहर के भीतर थे। घटना के बाद धेनकनाल के वनमंडल अधिकारी सुदर्शन पात्रा और एसीएफ दास सहित सभी वरिष्ठ वनाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच हैं।

आपको बता दें कि ओडिशा के धेनकनाल जिले में बिजली के तार से करंट लगकर सात हथियों की मोत हो गई है।सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) जितेंद्र दास ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सदर वन रेंज में गांव के पास से 13 हाथियों का झुंड गुजर रहा था जिसमें से सात हांथी करंट की चपेट में आगए और उनकी मौत हो गई।

वन अधिकारियों ने कहा कि 11 किलोवाट की बिजली लाइन के संपर्क में आने से हांथियों की मौत हुई है। इस घटना से वन संपदा का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।लेकिन इस हादसे का जिम्मेदार कौन है यह तय होना अभी बाकी है।पर इतना जरूर है कि हांथियों की मौत बिजली के तारों के नीचे होने कारण हुई है।

महेश कुमार यादव

Related posts

देश की सबसे बड़ी कोऑपरेटिव डेयरी अमूल ने भेजा फर्जी विज्ञापन के मामले में गूगल को कानूनी नोटिस

Rani Naqvi

मुख्य सचिव केस: सीएम-डिप्टी सीएम से सीबीआई कर सकती है पूछताछ

Vijay Shrer

20 मार्च 2022 का पंचांग: रविवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul