Breaking News यूपी

आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

गोरखपुर में आज कई परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे सीएम योगी, जानिए पूरे दिन का कार्यक्रम

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। जहां पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा उनके द्वारा किया जाएगा। बता दें कि 15 जुलाई को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा हो सकता है, इसको देखते हुए प्रशासन पहले से अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहा है।

दोपहर में पहुंचेंगे वाराणसी

सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर को वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पहले वह सभी कार्यक्रम स्थल और अन्य गतिविधियों का जायजा लेने के लिए जिले में पहुंच रहे हैं। 2 घंटे उनका वाराणसी में रुकने का कार्यक्रम है, इसके बाद वह राजधानी लखनऊ वापस लौट आएंगे।

शहर में अलर्ट

राजधानी लखनऊ में अलकायदा से जुड़े आतंकी मिलने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। इसका विशेष असर वाराणसी में देखने को मिल रहा है, जहां पीएम मोदी का भी आगमन होना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की बात कही गई है। सभी रेलवे स्टेशन, मंदिर और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष जांच पड़ताल की जा रही है। इस दौरान पुलिस बल, सीआरपीएफ और पीएसी की टीम तैनात की गई। इसी माहौल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वह पूरी व्यवस्थाओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और उचित दिशा निर्देश देंगे।

Related posts

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे : सुरक्षा में लेकर शिवलिंग वाली जगह को तुरंत किया जाए सील- कोर्ट

Rahul

सीएम योगी का सपा पर कटाक्ष, कहा- सपा सरकार में यूपी में थी अराजकता, अब बहन-बेटियां सुरक्षित

Saurabh

यूपी में संगठन विस्‍तार में लगा अपना दल

Shailendra Singh