featured देश

तंजील हत्याकांड: आरोपी मुनीर गिरफ्तार, आईबी और एनआईए भी करेंगी पूछताछ

Tanzil तंजील हत्याकांड: आरोपी मुनीर गिरफ्तार, आईबी और एनआईए भी करेंगी पूछताछ

लखनऊ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मुख्य आरोपी मुनीर को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उप्र के स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकुमार ने कहा कि मुखबिरी के शक में मुनीर ने तंजील की हत्या की थी। रामकुमार ने लखनऊ में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुनीर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि तंजील अहमद हत्याकांड में मुनीर की गिरफ्तारी गौतमबुद्धनगर के बिसरख से हुई है।

Tanzil

रामकुमार ने कहा, “तंजील अहमद की हत्या के बाद से ही पुलिस लगातार इसकी गिरफ्तारी के लिए काम कर रही थी। नेपाल पुलिस से भी इसमें सहयोग लिया गया। वहां की स्थानीय पुलिस ने भी इसकी जानकारी जुटाने में काफी सहयोग किया था।”

आईजी एसटीएफ ने बताया कि पुलिस बीते तीन चार महीने से इस पर नजर रख रही थी। उसे आज सुबह बिसरख से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मुखबिरी के शक में ही उसने तंजील की हत्या की थी। रामकुमार ने बताया कि मुनीर बिजनौर के सहसपुर का रहने वाला है। उसके एक साथी अदनान शकील की भी गिरफ्तारी हुई है। वह अम्बेडकरनगर के टांडा का रहने वाला है।

गौरतलब है कि एनआईए अफसर तंजील अहमद की 2 अप्रैल की रात ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तंजील अहमद अपने परिवार के साथ स्योहारा में अपनी भांजी के निकाह में शिरकत कर अपने पैतृक कस्बे सहसपुर लौट रहे थे। हमले में घायल उनकी पत्नी ने भी बाद में नई दिल्ली स्थित एम्स में दम तोड़ दिया था।

इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर सहसपुर निवासी मुनीर का नाम आया था। मुनीर के चार साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुनीर तभी से फरार चल रहा था। यूपी एटीएस, यूपी एसटीएफ, यूपी पुलिस समेत एनआईए पिछले ढाई महीने से उसकी तलाश में लगी थी।

(आईएएनएस)

Related posts

राजस्थान में ट्रेन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, दो घायल

Rani Naqvi

केन्द्र सरकार की नीति के चलते विकास की रफ्तार रूकी- डॉ मनमोहन सिंह

piyush shukla

माया का सपा अध्यक्ष को चेतावनी: पार्टी में बदलाव कर ठीक से करें काम…. वरना हम हुए अलग

bharatkhabar